Bhopal News: टूटे मोबाइल की सिम निकालकर परिजनों का पता लगा सकी पुलिस, शव पीएम के लिए भेजा

भोपाल। रेलवे ट्रेक पर एक व्यक्ति की लाश मिली है। घटना की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर के बागसेवनिया थाना पुलिस कर रही है। घटना स्थल पर पुलिस को टूटा मोबाइल मिला था। जिसकी सिम निकालकर उसके परिजनों तक पुलिस पहुंच सकी। शव पीएम केे लिए भेज दिया गया है।
खुदकुशी करने की आशंका
बागसेवनिया (Bagsewania) थाना पुलिस के अनुसार लाश हबीबगंज नाका के पास रेलवे पटरी (Railway Track) पर मिली थी। यह जानकारी 23 अगस्त की शाम छह बजे पुलिस को प्रकाश करोसिया (Prakash Karosia) ने दी थी। मामले की जांच एसआई भरत मीना (SI Bharat Meena) कर रहे हैं। बागसेवनिया पुलिस ने मर्ग 41/25 कायम कर लिया है। शव पीएम के लिए भेज दिया गया है। टूटे मोबाइल की सिम के जरिए मृतक के परिजनों तक पुलिस पहुंची। प्राथमिक जांच में मामला खुदकुशी का प्रतीत हो रहा है। मृतक कमलेश कौशल (Kamlesh Kaushal) पिता पूरण उम्र 74 साल है। वह कोहेफिजा स्थित लालघाटी के नजदीक जानकी नगर (Janki Nagar) में रहता था। कमलेश कौशल घर से मोपेड (Moped) लेकर निकला था। वह मोपेड भी पुलिस को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Rani Kamlapati Railway Station) पर लावारिस मिल गई है। मृतक कारोबारी था। पुलिस इसे खुदकुशी का मामला मान रही है। शव की पहचान मृतक के बेटे ने की है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद खुदकुशी की वजह सामने आ सकेगी।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।