Bhopal News: इंजीनियर के घर चोरों का धावा

Share

Bhopal News: सोने-चांदी के जेवरात, नकदी समेत लाखों रुपए का माल समेटा

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। निजी कंपनी में नौकरी करने वाले इंजीनियर के सूने मकान में चोरों ने दिनदहाड़े धावा बोला। यह वारदात (Bhopal news) भोपाल शहर के कोलार रोड थाना क्षेत्र में हुई है। वारदात करने पहुंचे आरोपियों को मकान के ताले की चाबी पता थी। उसे खोलकर भीतर घुसे चोर लाखों रुपए का माल समेट ले गए हैं।

चाबी से खोला था दरवाजा

कोलार रोड (Kolar Road) थाना पुलिस के अनुसार मनोज चंद्रवंशी (Manoj Chandravanshi) पिता भीम चंद्रवंशी उम्र 30 साल दानिश कुंज (Danish Kunj) कॉलोनी में रहते हैं। वे मूलत: छिंदवाड़ा जिले के रहने वाले हैं। मनोज चंद्रवंशी यहां पत्नी और साली के साथ रहते हैं। वे शाहपुरा में स्थित एक निजी कंपनी में इंजीनियर हैं। पत्नी और साली एक निजी अस्पताल में नर्स हैं। तीनों का समय घर आने-जाने का अलग हैं। इसलिए घर के ही पास एक जगह पर परिवार चाबी छुपाकर जाता था। घटना वाले दिन 29 दिसंबर की सुबह साली अस्पताल चली गई थी। इसके बाद मनोज चंद्रवंशी की पत्नी दोपहर में घर पहुंची। उसे घर का दरवाजा खुला मिला। उसको एक संदेही के कूदने की पहली मंजिल से आवाज भी आई। वह उसे देखकर मामला समझती तब तक वारदात करने वाला चोर भाग चुका था। चोर घर के भीतर से पलंग के भीतर बैग में रखे जेवरात, नकदी 50 हजार रुंपए ले गया। कोलार रोड थाना पुलिस ने इस मामले में चोरी का प्रकरण 766/25 दर्ज कर लिया है। वारदात करने वाले संदेही को दबोचने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: छठवीं कक्षा की छात्रा फांसी पर झूली

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!