Bhopal News: आईटीआई का छात्र समेत तीन गिरफ्तार

Share

Bhopal News: क्राइम ब्रांच ने 18 किलो गांजा और बाइक जब्त की, ओडिशा से सीधे लाकर कोलार के इलाकों में खपारहे थे ड्रग

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। तस्करों से पुलिस ने करीब 18 किलो गांजा जब्त किया है। शिकायत भोपाल पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से संचालित अंकुश नार्को हेल्पलाइन पर हुई थी। जिसमें भोपाल क्राइम ब्रांच (Bhopal News) की तरफ से कार्रवाई की गई। आरोपियों में आईटीआई छात्र समेत तीन व्यक्ति है। आरोपियों के कब्जे से बाइक भी जब्त हुई है। यह तस्करी में इस्तेमाल की जाती थी। पुलिस ने बरामद सामान की कीमत करीब साढ़े चार लाख रूपए बताई है।

ग्यारह साल पहले हुआ था इस मामले में गिरफ्तार

भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आरोपी गाँजा उड़ीसा (Odisha) से ट्रेन के जरिए नागपुर (Nagpur) फिर वहां से बस के रास्ते भोपाल लाते थे। आरोपियों को कोलार पुलिया डी मार्ट (D Mart) के पास से हिरासत में लिया गया था। गिरफ्तार आरोपी सुरेश गौर (Suresh Gaur) पिता स्वर्गीय नन्दराम गौर उम्र 50 साल है। वह फ्री गंज मण्डी थाना मण्डी जिला सिहोर (Sehore) का रहने वाला है। दूसरा आरोपी चैन सिंह अहिरवार (Chain Singh Ahirwar) पिता चतर सिंह उम्र 30 साल है। वह भी सेतपुरा कालोनी (Setpura Colony) चाँदबढ मण्डी सिहोर का रहने वाला है। तीसरा आरोपी सत्यम त्रिपाठी (Satyam Tripathi) पिता महेश त्रिपाठी उम्र 22 साल है। वह प्रिंयका नगर (Priyanka Nagar) कोलार में रहता है। बैग की तलाशी लेने पर चार पैकेट में गांजा मिला था। चैन सिंह ने लाल कपडे में दो पैकेट छुपा रखे थे। वहीं सत्यम त्रिपाठी के रंगीन थैले की तलासी लेने पर तीन पैकेट खाकी रंग के टेप से लिपटे मिले। पैकेटो को खोलकर चैक किया तो उसमें गांजा था। सुरेश गौर और चैन सिंह अहिरवार आठवीं पास है। दोनों मजदूरी करते हैं। चैन सिंह अहिरवार के खिलाफ 2012 में अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज है। जबकि सत्यम त्रिपाठी आईटीआई सेकंड ईयर का छात्र है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime News:  गेम प्रमोट करने के लिए दिखाई रंगदारी
Don`t copy text!