Sharik Machli Story: अब बम, मौलवी तक बात पहुंची

Share

Sharik Machli Story: सीबीआई को थी सारी बातों की खबर लेकिन भोपाल की क्राइम ब्रांच एक्शन लेने की बजाय संदेहियों को बचाने का काम कर रही थी

Shariq Machli Story
टीसीआई

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजनीति में इन दिनों शारिक मछली नाम सुर्खियों में हैं। दरअसल, उसके भाई और भतीजे को अवैध हथियार और एमडी ड्रग्स तस्करी मामले में क्राइम ब्रांच ने दबोचा हैं। यह सबकुछ चल रहा था इसी बीच एक शारिक मछली (Shariq Machli Story) के कारनामों को जानने वाला जिन्न अचानक बाहर आ गया। उसने जो बयान दिए हैं उसमें बम, मौलवी से लेकर क्राइम ब्रांच के सारे कारनामे हैं। जिसने आरोप लगाए हैं यदि वह सच है तो राजनीतिक तूफान मध्यप्रदेश में आना तय हैं।

थाने वालों ने कर दी थी मुखबिरी

यह गंभीर आरोप लगाने वाला मोहम्मद अनीस (Mohammed Anis) है। वह पहले शारिक मछली (Shariq machli) का काफी करीबी हुआ करता था। अब दोनों के बीच काफी रंजिश हैं। शारिक मछली की दहशत में यह परिवार अशोका गार्डन (Ashoka Garden) थाना क्षेत्र में रहता है। इससे पहले वह पिपलानी थाना क्षेत्र स्थित हलाली डैम के नजदीक रहता था। वह अचानक मीडिया के सामने शारिक मछली के कारनामों को लेकर सामने आया है। मोहम्मद अनीस का दावा है कि शारिक मछली ने 2014 के वक्त जब प्रधानमंत्री पद के पहली बार उम्मीदवार नरेंद्र मोदी बने तब उसने बुलाया था। शारिक मछली ने उससे बोला था कि वह उसको 18 लाख रुपए का एक फ्लैट और आर्थिक मदद करेगा। इसके बदले में उसे एक काम करना होगा। लालच में आकर वह तैयार हो गया। उसके सामने दो अटैची लाई गई। जिसमें से एक अटैची में टाइम बम (Bomb) रखा हुआ था। उसे लेकर दिल्ली (Delhi) में स्थित जामा मस्जिद भेजा जाना था। यह सुनने के बाद उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। वह उस वक्त बिना कुछ बोले वहां से भाग गया। लेकिन, वह सीधे बिलखिरिया थाना पहुंचा। यहां सबकुछ पुलिस को बताता उससे पहले स्टाफ ने ही उसके थाने में होने की मुखबिरी कर दी। वह बिलखिरिया (Bilkhiria) थाने से गुपचुप निकलकर पहले गांव फिर उसके बाद दिल्ली भाग गया।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News : शादी के एक महीने बाद युवती ने फांसी लगाई 

पत्नी भी पति का साथ देने सामने आई

मोहम्मद अनीस डर गया घर जाने की बजाय पुश्तैनी मकान पहुंच गया। वहां भी शारिक मछली (Shariq Machli Story) से उसको जान का खतरा था। इसके बाद वह दिल्ली में एक वकील के पास पहुंचा। वहां जाकर उसने पूरी कहानी बताते हुए एक याचिका तीस हजारी कोर्ट में दाखिल करना चाही। ऐसा करने में वह कामयाब होता उससे पहले सीबीआई के अफसर उसे ले गए। उसे एक सप्ताह से अधिक समय तक दिल्ली में रखा गया। मोहम्मद अनीस का दावा है कि उसे बयान जो लिखे गए थे उसमें सीबीआई के एक अधिकारी ने हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया। यह जानकारी क्राइम ब्रांच (Crime Branch) के जरिए भोपाल मेें भी पहुंच गई थी। मोहम्मद अनीस का दावा है कि क्राइम ब्रांच के अधिकारी शारिक मछली पर कार्रवाई करने की बजाय बम को मजाक बोलकर शिकायत वापस लेने के लिए धमकाया गया। मोहम्मद अनीस के अलावा उसकी पत्नी रिहाना भी शारिक मछली के खिलाफ बयान देने सामने आई।

पुलिस पहरे में लिखे जा रहे हैं थाने में बयान

Shariq Machli Story
क्राइम ब्रांच थाना— जिला भोपाल— फाइल फोटो।

मोहम्मद अनीस और उसकी पत्नी का आरोप है शारिक मछली और उसके परिवार आपराधिक प्रवृत्ति का है। इनका राजनेताओं से सीधा संपर्क हैं। जिस कारण मोहम्मद अनीस और उसके परिवार की दी गई जानकारी को कभी भी गंभीरता से नहीं लिया गया। उसने सीबीआई कोर्ट में दाखिल परिवाद, भोपाल क्राइम ब्रांच के नोटिस, आईजी को लिखे पत्रों के अलावा कई अन्य दस्तावेज दिखाए हैं। उसका कहना है कि वह आज भी शारिक मछली के पूरे राज को उजागर कर सकता है। पूरा परिवार पहले से ही अवैध तरीके से मादक पदार्थ की तस्करी में शामिल रहा है। उसे बचाने के लिए उसके गुर्गे और परिवार के सदस्य पुलिस को बकायदा पैसा भी देते थे। जिस कारण उसे खादी के साथ-साथ खाकी का भी संरक्षण मिला हुआ था। जबकि पुलिस कमिशनर हरिनारायण चारी मिश्र (CP Harinarayan Chari Mishra) का मीडिया को बयान है कि मोहम्मद अनीस की दी गई जानकारी काफी पुरानी है। हमारे पास अभी तक उसने संपर्क नहीं किया है। उसे यदि लगता है कि वह पूरे मामले में मुखर होकर सामने आता है तो जरुर पूरे मामले में बारीकी से पड़ताल करके कार्रवाई की जाएगी। वीडियो (Video) और शिकायतों को लेकर हमारे पास भी कुछ तथ्य सामने आए हैं। ज​बकि पुलिस सूत्र बता रहे हैं कि वह एमपी नगर (MP Nagar) थाने के संपर्क में हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पत्नी के सामने हेलमेट से पति को मारा

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Shariq Machli Story
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!