Bhopal News: ट्रांसपोर्टर को डंडा पीटकर जख्मी किया

Share

Bhopal News: एग्रीमेंट के बावजूद जबरिया दुकान खाली कराने को लेकर हुआ था विवाद

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। ट्रांसपोर्टर को डंडा मारकर जख्मी कर दिया गया है। यह घटना भोपाल शहर के मंगलवारा थाना क्षेत्र की है। डंडे का वार ट्रांसपोर्टर को सिर के पिछले हिस्से में लगा है। विवाद दुकान खाली करने को लेकर शुरू हुआ था।

इन धाराओं में दर्ज किया गया है मुकदमा

मंगलवारा (Mangalwara) थाना पुलिस के अनुसार शिकायत मनीष कुमार मनहार (Manish Kumar Manhar) पिता भगवत प्रसाद मनहार उम्र 27 साल  ने दर्ज कराई है। वह मिसरोद स्थित समरधा का रहने वाला है। मनीष कुमार मनहार ने पटेल नगर (Patel Nagar) में तीन महीने पहले एक दुकान किराए पर ली थी। वह ट्रांसपोर्ट का काम करता है। दुकान फूल सिंह (Phool Singh) की है जिससे बकायदा 11 महीने का एग्रीमेंट भी किया गया था। एक महीने पहले दुकान मालिक उससे बोलने लगा कि वह उसे खाली कर दे। तब पीड़ित ने कहा कि उसका माल जमा हुआ है। इतनी जल्दी यह संभव नहीं हो सकेगा। दोनों पक्षों ने बातचीत करके विवाद सुलझा लिया। इसी बीच आरोपी फूल सिंह 28 अगस्त की रात लगभग 10 बजे आया। वह गाली—गलौज करते हुए दुकान खाली करने बोलने लगा। इस दौरान हुए विवाद में आरोपी ने डंडा उठाकर उसके सिर पर मार दिया। जिस कारण वह बुरी तरह से लहुलूहान हो गया। उसे हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) ले जाया गया। वहां से इलाज कराने के बाद वह थाने में प्रकरण दर्ज कराने पहुंचा। पुलिस ने 175/23 धारा 294/323/506 (गाली—गलौज, मारपीट और धमकाने का प्रकरण) दर्ज किया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime: कमरे में बंद करके पति ने की पत्नी से दरिंदगी
Don`t copy text!