Bhopal News: कार को पीछे से आई कार ने टक्कर मारी 

Share

Bhopal News: महिला चला रही थी कार, थाने पहुंचा मामला, प्रकरण दर्ज

Bhopal News
सांकेतिक चित्र—साभार

भोपाल। कार को पीछे से आई दूसरी कार ने टक्कर मार दी। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित गुनगा थाना क्षेत्र की है। जिसमें पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। हादसे में किसी तरह के जनहानि के समाचार नहीं है। दुर्घटनाग्रस्त कार को महिला चला रही थी।

इसके नाम पर रजिस्टर्ड है कार

गुनगा (Gunga) थाना पुलिस के अनुसार शिकायत थाने में रितु राय (Ritu Rai) पिता प्रमोद राय उम्र 30 साल ने दर्ज कराई। वे फिलहाल सागर (Sagar) जिले के रहली तहसील में रहती है। उनकी कार एमपी—04—ईए—4569 का रजिस्ट्रेशन विदिशा जिले के कुरवाई स्थित सिविल कॉलोनी के पते पर दर्ज है। पुलिस ने 274/23 में प्रकरण दर्ज कर लिया है। रितु राय ने बताया कि वह 24 अगस्त को कार से बैरसिया होते हुए शमशाबाद तहसील जा रहीं थी। तभी रतुआ चौराहे पर पीछे से आई एमपी—04—सीपी—2544 कार ने टक्कर मार दी। यह कार सुबोध गुप्ता (Subodh Gupta) के नाम पर बैरसिया स्थित जयप्रकाश नारायण वार्ड के पते पर पंजीकृत हैं। टक्कर लगने से बैक लाइट और डिग्गी क्षतिग्रस्त हो गई है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: मासूम बेटे के सामने पिता ने तोड़ दिया दम
Don`t copy text!