Bhopal News: ऑनलाइन जुए की लत से परेशान कारोबारी ने की खुदकुशी

Share

Bhopal News: जेब में मिले सुसाइड नोट से 35 लाख रुपए कर्ज का हुआ खुलासा, माता—पिता से मांगी माफी

Bhopal News
जनहित में संदेश: आत्महत्या के विचार आना मानसिक अवसाद के लक्षण है। अकेलापन, खामोशी, चिढ़चिढ़ापन, गुस्सा आना उसके लक्षण हैं। ऐसी अवस्था में परिवार से बातचीत करें और चिकित्सकों से सलाह अवश्य ले।

भोपाल। सिविल ठेकेदार और भवन निर्माण सामग्री कारोबारी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उनका शव दुकान के भीतर फंदे पर लटका मिला। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर की अयोध्या नगर थाना पुलिस कर रही है। प्राथमिक जांच में ऑनलाइन जुए की लत में घिरे होने की बात सामने आई है। इस संबंध में पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है।

ऑनलाइन जुआ खेलने से कर्ज में डूबा

अयोध्या नगर (Ayodhya Nagar) थाना पुलिस के अनुसार शिवान गुप्ता (Shivan Gupta) पिता नरेश गुप्ता उम्र 32 साल शारदा नगर में रहते थे। उनकी मीनाल (Minal) गेट नंबर दो के सामने दुकान थी। जिसके भीतर उनका शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। पुलिस को तलाशी में एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें लिखा है कि वे अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहे हैं। उन्होंने ऑनलाइन जुआ खिलाने वाले एप एविएयर नाम का खुलासा करते हुए बताया कि उसमें वे 35 लाख रुपए हार चुके हैं। यह सारी रकम उन्होंने अपने मित्रों और उन ग्राहकों की जिनसे माल सप्लाई के लिए लिया था लगाई थी। सुसाइड नोट में माता-पिता के अलावा भाई से शिवान गुप्ता ने माफी भी मांगी हैं। मामले की जांच करने एएसआई अजीम शेर खान (ASI Azim Sher Khan) पहुंचे थे। उन्होंने शव को पीएम के लिए भेज दिया हैं। अयोध्या नगर थाना पुलिस ने मर्ग 58/25 कायम कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जांच के लिए कारोबारी का मोबाइल (Mobile) जब्त किया गया है। जिससे ऑनलाइन जुए की लिंक के संबंध में पड़ताल की जाएगी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: नुकसान के विवाद पर हमला

भेलकर्मी की मां ने लगाई फांसी

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

इधर, खुदकुशी की दूसरी घटना पिपलानी (Piplani) थाना क्षेत्र स्थित ए-सेक्टर में हुई हैं। यहां संजय कुमार शर्मा (Sanjay Kumar Sharma) रहते हैं। उनका परिवार मूलत: ग्वालियर (Gwalior) जिले का रहने वाला है। संजय कुमार शर्मा भेल (BHEL) में नौकरी करते हैं। उनकी मां चंदा बाई शर्मा (Chanda Bai Sharma) पति बनवारी शर्मा उम्र 56 साल की तबीयत खराब चल रही थी। उन्हें मेडिकल परीक्षण में क्षय रोग से ग्रसित होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद बेटा उन्हें इलाज कराने के लिए भोपाल लेकर आ गया था। बुधवार शाम उन्होंने लोहे की रॉड में दुपट्टे से फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली। घर पर बहू थी लेकिन उन्हें भनक नहीं लग सकी। पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। पिपलानी थाना पुलिस ने मर्ग 80/25 कायम कर लिया है। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस की तरफ से जांच के बिंदु तय किए जाएंगे।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Cop Gossip: ई—एफआईआर की सीएम हेल्पलाइन में खुली पोल 
Don`t copy text!