Bhopal News: किसान की पेड़ पर लटकी मिली लाश

Share

Bhopal News: घर का इकलौता वारिस, नहीं था कोई विवाद या तनाव, इसलिए परिजन भी खुदकुशी की घटना से हैरान, पीएम रिपोर्ट का पुलिस को इंतजार

Bhopal News
जनहित में संदेश: आत्महत्या के विचार आना मानसिक अवसाद के लक्षण है। अकेलापन, खामोशी, चिढ़चिढ़ापन, गुस्सा आना उसके लक्षण हैं। ऐसी अवस्था में परिवार से बातचीत करें और चिकित्सकों से सलाह अवश्य ले।

भोपाल। किसान (Bhopal Farmer Suicide) की पेड़ पर लाश लटकी मिली। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित बैरसिया थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया गया है। घटना को लेकर परिजन भी हैरान है। किसान को किसी तरह की समस्या नहीं थी। इसलिए परिजन भी मौत की वजह जानना चाहते हैं। पुलिस का कहना है कि यह परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद सामने आएगा।

पुलिस तक ऐसे पहुंची थी सूचना

बैरसिया थाना पुलिस के अनुसार यह घटना ग्राम हबीबगंज सरखंडी (Habibganj Sarkhandi Village) की है। जिसकी सूचना पुलिस को 22 मई की दोपहर डेढ़ बजे मिली थी। मामले की जांच करने गांव में एएसआई रामनिवास ओझा (ASI Ram Nivas Ojha) पहुंचे थे। किसान विश्राम सिंह गुर्जर पिता जालम सिंह गुर्जर उम्र 40 साल की लाश पेड़ पर लटकी थी। उसने सिर पर बांधने वाले साफे से फांसी लगाई थी। विश्राम सिंह गुर्जर (Vishram Singh Gurjar) को फांसी पर लटके हुए खेत के पास बने घर में खेल रहे बच्चों ने देख था। पुलिस ने शव की तलाशी भी ली। जिसमें कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। बैरसिया पुलिस मर्ग 31/24 दर्ज कर लिया है। विश्राम सिंह गुर्जर इकलौता बेटा था। उसका एक बेटा और बेटी है। पुलिस को उसके चचेरे भाइयों ने बताया कि उसे कोई दुख या गम नहीं था। इसके अलावा किसी प्रकार का विवाद भी कभी सामने नहीं आया।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: राजधानी में फिर सनकी ने मचाया आतंक

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

BHopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!