Bhopal News: संपत्ति विवाद को लेकर खूनी संघर्ष

Share

Bhopal News: पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर दर्ज किया मुकदमा

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। संपत्ति विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के टीला जमालपुरा थाना क्षेत्र की है। जिसमें पुलिस ने दोनों गुटों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

मकान पर कब्जा जमाने को लेकर हुआ घमासान

टीला जमालपुरा (Teela Jamalpura) थाना पुलिस के अनुसार पहले पक्ष की तरफ से अफराज (Afraz Hussain) पिता आबिद हुसैन उम्र 23 साल ने प्रकरण दर्ज कराया है। वह पुतलीघर में फकरुद्दीन मस्जिद के पास अपना घर होने का दावा कर रहा है। वह थाने में पिता आबिद हुसैन (Abid Hussain) और मां इस्मत हुसैन (Ismat Hussain) के साथ पहुंचा था। वह बिजली बनाने का प्रायवेट काम करता है। अफराज हुसैन का कहना था कि 2003 में मकान उसके पिता आबिद हुसैन ने खरीदा था। अभी फिलहाल वह करोद में जाकर रहने लगे हैं। वह 14 अगस्त की शाम छह बजे मकान में ताला लगा रहे थे। तभी उनके रिश्तेदार शाहिद, सोहेल और शाकिर आ गए। वे तीनों मकान पर ताला लगाने से रोकते हुए गाली—गलौज करने लगे। जिसका विरोध किया तो आरोपियों ने लाठी—डंडों से पीटते हुए सोहेल ने धारदार हथियार से सिर पर वार कर दिया। आरोपियों के साथ मारपीट करने में मदद करने सुल्तान भी वहां आ गया था। जबकि दूसरे पक्ष की तरफ से सोहेल खान (Sohel Khan) पिता मोहम्मद शाकिर खान उम्र 31 साल ने प्रकरण दर्ज कराया। वह भी पुतलीघर में रहता है। उसका कहना है कि वह मकान उसके पिता मोहम्मद शाकिर खान ने मां के नाम पर खरीददकर उसकी रजिस्ट्री भी कराई है। सोहेल खान का थोक अंडा बेचने का काम है। मकान पर कब्जा जमाने का प्रयास करते हुए अफराज हुसैन ने उसके साथ मारपीट की है। टीला जमालपुरा थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर प्रकरण 223—224/25 दर्ज करके एक—दूसरे से दस्तावेज पेश करने के ​लिए बोला है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Theft: कवर्ड कैंपस में चोरों का धावा

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!