Bhopal News: इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर परिजनों ने किया हंगामा

भोपाल। भेल आउटसोर्स कर्मचारी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। उसे गंभीर हालत में सिटी केयर अस्पताल में ले जाया गया था। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने तुरंत एक्शन लिया होता तो उसकी जान बच सकती थी। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर की मंगलवारा थाना पुलिस कर रही है। हालांकि पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद वह जांच के बिंदु तय करेगी।
अस्पताल प्रबंधन पर परिजन ने लगाए आरोप
मंगलवारा (Mangalwara) थाना पुलिस के अनुसार सड़क दुर्घटना 8 अगस्त को भारत टॉकीज ब्रिज पर हुई थी। यहां दो बाइक (Bike) आमने—सामने टकराई थी। जिसमें एक बाइक पर सवार राहुल साहू (Rahul Sahu) पिता प्रकाश साहू उम्र 32 साल बुरी तरह से घायल हो गया था। वह भेल (BHEL) में आउटसोर्स कर्मचारी था। ड्यूटी से छूटकर वह छोला मंदिर स्थित रिसालदार कॉलोनी (Risaldar Colony) में घर जा रहा था। उसे गंभीर हालत में सिटी केयर अस्पताल (City Care Hospital) में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान 10 अगस्त की दोपहर दो बजे उसकी मौत हो गई। यह पता चलने के बाद परिजनों ने अस्पताल में भारी हंगामा किया। जिसकी सूचना पुलिस को भी मिल गई थी। परिजन अस्पताल के चिकित्सकों के व्यवहार को लेकर आक्रोशित थे। पुलिस ने परिजनों को समझाया जिसके बाद शव को पीएम के लिए भेजा जा सका। पुलिस ने बताया कि जिस बाइक से दुर्घटना हुई थी उसकी जानकारी अभी नहीं मिल सकी है। मामले की जांच एसआई सुरेश सिंह (SI Suresh Singh) कर रहे हैं। मंगलवारा थाना पुलिस ने मर्ग 16/25 कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि टक्कर मारने वाले बाइक का नंबर पता लगाने कुछ संदिग्ध बाइक की सूची बनाई गई है। उनके मालिकों का पता लगाकर उन्हें थाने में तलब किया जा रहा है। इधर, अस्प्ताल प्रबंधन पर आरोप है कि उन्होंने पैर में आई चोट की बजाय दूसरे तरह के ट्रीटमेंट वे करने लगे थे। क्योंकि पीड़ित का आयुष्मान कार्ड बना हुआ था। उस कार्ड में बिल बढ़ाने के लिए अस्पताल ने गलत तरीके से इलाज किया।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।