Bhopal News: मस्जिद के बाहर से बैट्री रिक्शा ले गए चोर 

Share

Bhopal News: आधा घंटा के भीतर वारदात को दिया अंजाम, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

Bhopal News
शाहजहांनाबाद थाना, जिला भोपाल फाइल फोटो

भोपाल। लोकसभा चुनाव के साथ—साथ चैत्र नवरात्र और ईद का पर्व है। जिसको देखते हुए पुलिस की तरफ से पैदल पेट्रोलिंग की जा रही है। इसके बावजूद बदमाशों के बीच में पुलिस का कोई भय नहीं हैं। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र की है। यहां मस्जिद के बाहर खड़े बैट्री रिक्शा को चोर उठा ले गए।

पुलिस अब यह पता लगा रही

शाहजहांनाबाद थाना पुलिस के अनुसार यह वारदात 6 अप्रैल की शाम लगभग पौने सात बजे हुई थी। जिसकी रिपोर्ट थाने में पुलिस ने 08 अप्रैल को दर्ज की है। दो दिन बाद दर्ज हुई एफआईआर को लेकर पुलिस ने स्थिति साफ नहीं की है। हालांकि पुलिस सूत्रों ने बताया कि वह उस दिन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा था। लेकिन, आवेदन यह बोलकर नहीं लिया गया कि ई—रिक्शा उसके बेटे के नाम पर है उसे ही रिपोर्ट दर्ज कराना होगी। थाने में शिकायत नवाब मंसूरी पिता भूरे खां उम्र 50 साल ने दर्ज कराई है। वह ईटखेड़ी थाना क्षेत्र स्थित लांबाखेड़ा के नजदीक आदर्श नगर (Adarsh Nagar) में रहता है। नवाब मंसूरी बैटी  रिक्शा एमपी—04—जेडटी—5383 चलाता है। वह थाने में बेटे तोहिद मंसूरी को लेकर पहुंचा था। वह घटना वाले दिन भोपाल टॉकीज चौराहे के पास मस्जिद के सामने ई—रिक्शा रखकर नमाज पढ़ने चला गया। लगभग आधा घंटा बाद वापस लौटा तो वह गायब था। पुलिस ने 176/24 धारा 379 खुले स्थान से चोरी करने का प्रकरण दर्ज कर लिया है। चोरी गया ई—रिक्शा कुछ दिनों पहले ही नवाब मंसूरी ने खरीदा था।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पीएम आवास योजना के निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरकर मौत
Don`t copy text!