Bhopal News: पहले अपने वाहन से टक्कर मारी फिर विरोध करने पर चाकू मारकर जख्मी किया

भोपाल। बीते चौबीस घंटों के दौरान दो स्थानों पर चाकू मारकर जख्मी किया गया। यह दोनों घटनाएं भोपाल (Bhopal News) शहर के निशातपुरा थाना क्षेत्र की है। जिसमें पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
यह है वह पीड़ित जिन्होंने प्रकरण दर्ज कराया है
निशातपुरा (Nishatpura) थाना पुलिस के अनुसार करोद के नजदीक अहसान नगर (Aehsan Nagar) में रहने वाले अब्दुल आहद (Abdul Ahad) पिता अंसार आहद उम्र 19 साल को चाकू मारकर जख्मी किया गया। वह गोविंदपुरा इंडस्ट्रीयल एरिया में जॉब करता है। घटना 04 अप्रैल की रात लगभग सवा ग्यारह बजे हुई। उसकी बहन मंतासा भी हमले में जख्मी हुई है। पुलिस ने प्रकरण 353/25 दर्ज किया है। उसकी बहन मंतासा सजय नगर में रहती है। हमला बाला, अलफेज और अयान ने किया। तीनों के साथ उसकी पुरानी रंजिश भी है। आरोपियों ने चाकू से वार करके हाथ में वार किया। घायलों का पीपुल्स अस्पताल (Peoples Hospital) में इलाज कराया गया। दूसरा मामला 355/25 संजू सेन (Sanju Sen) पिता माधव लाल सेन उम्र 22 साल ने दर्ज कराया। वह निशातपुरा में पूजा कॉलोनी (Pooja Colony) में रहता है। संजू सेन इब्राहिमपुरा में स्थित अभिनंदन शोरुम (Abhinandan Showroom) में सिलाई का काम करता है। उसने बताया कि 04 अप्रैल की रात लगभग साढ़े दस बजे वह करोद चौराहे पर अतुल की दुकान पर मंचुरियन लेने गया था। वहां उसे दोस्त मचल लोधी मिल गया। तभी आरोपी कपिल मीणा, सुदीप, राम गौर आए। आरोपी एक्सिस मोपेड पर थे। जिसको कपिल मीणा (Kapil Meena) चला रहा था। उसने पीछे से आकर संजू सेन पर मोपेड चढ़ा दी। मौके पर कपिल मीणा का भाई रोहण मीणा (Rohan Meena) भी आ गया। उसने चाकू निकालकर संजू सेन के सिर पर मार दिया। इसी दौरान राम गौर (Ram Gaur) ने चाउमीन दुकान से छुरी निकालकर वर किया। इसके बाद आरोपी वहां से धमकाते हुए मौके से भाग गए।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।