Bhopal News: यासीन अहमद के खिलाफ सामने आई दूसरी युवती ने दर्ज कराया प्रकरण, उसके खिलाफ एक सप्ताह के भीतर तीसरी एफआईआर

भोपाल। डीबी सिटी (DB City) में स्थित कोर्टयार्ड होटल के कमरे में एक युवती के साथ ज्यादती की गई है। इन आरोपों पर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के सदस्य शारिक अहमद उर्फ मछली के भतीजे यासीन अहमद को आरोपी बनाया गया है। उसके खिलाफ एक सप्ताह के भीतर में यौन हिंसा से संबंधित यह तीसरी एफआईआर है। यह मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के एमपी नगर थाने में दर्ज हुआ है। अब तक उसके खिलाफ आधा दर्जन प्रकरण दर्ज हो चुके हैं। उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। जिसकी रिमांड अवधि आज समाप्त हो रही है।
कोर्टयार्ड होटल में बनाए शारीरिक संबंध
एमपी नगर (MP Nagar) पुलिस के अनुसार एफआईआर अर्चना तिवारी (Archna Tiwari) ने दर्ज की है। प्रकरण गुरुवार—शुक्रवार की दरमियानी रात लगभग एक बजे दर्ज किया गया। एसआई ने एट्रो सिटी एक्ट से संबंधित धारा ही नहीं लगाई। वारदात 09 जून, 2024 को हुई थी। पीड़िता की उम्र 29 साल है। वह मूलत: मंडला (Mandala) की रहने वाली है। गोवा की एक कंपनी में जॉब करती है। उसे जब यासीन की गिरफ्तारी के बारे में पता चला तो रिर्पोट दर्ज कराने भोपाल आई। उसकी पहचान पार्टी और पब में आरोपी यासीन अहमद (Yasin Ahemad) के साथ हुई थी। वह उसे एमडी ड्रग्स मुहैया कराता था। जिसकी लत के बाद वह उसे मुलाकात करने बुलाता था। उसे झांसा देकर घटना वाले दिन उसने कोर्टयार्ड होटल (Courtyard Hotel) में बुलाया। यहां उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। अब तक इस प्रकरण में युवती चुप क्यों रही इस बात का खुलासा पुलिस नहीं कर सकी। वहीं युवती दलित हैं जिस पर प्रभारी थाना प्रभारी कुलदीप खरे (TI Kuldeep Khare) ने बताया कि पीड़िता ने पुलिस को जाति से संबंधित दस्तावेज पेश नहीं किए हैं। वह मिलते हैं तो धाराएं बढ़ाई जाएगी। एमपी नगर थाना पुलिस ने प्रकरण 250/25 दर्ज कर लिया है।
पूर्व पार्षद का बेटा रिमांड पर
इधर, शारिक मछली (Shariq Machli) के भाई शाहवर अहमद (Shahwar Ahemad) की रिमांड अवधि 03 अगस्त को समाप्त होने जा रही है। वहीं 31 जुलाई को अंशुल सिंह उर्फ भूरी (Anshul Singh@Bhuri) को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है। वह तुलसी नगर (Tulsi Nagar) का रहने वाला है। उसके खिलाफ डेढ़ दर्जन प्रकरण अलग—अलग थानों में दर्ज हैं। उसके यासीन अहमद के मोबाइल में चैटिंग से ड्रग्स (Drugs) खरीदने और बेचने की जानकारी मिली थी। उसे अदालत में पेश करके 04 अगस्त तक पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने इस मामले में शाहवर अहमद और उसके भतीजे यासीन अहमद को दबोचने के बाद एक—एक करके सारे कारनामें उजागर होना शुरु हो गए हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अभी महिला थाने में एक अन्य दहेज प्रताड़ना का प्रकरण दर्ज किया जाने की तैयारी की जा रही है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।,