Bhopal News: महिला से पुलिस ने अब बरामद किया चोरी का माल

Share

Bhopal News: खुफिया कैमरे लगाकर साढ़े छह लाख रुपए की चोरी करते हुए नौकरानी को पकड़ा था,फिनायल पीकर अस्पताल में भर्ती थी महिला

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। कारोबारी के घर से करीब साढ़े छह लाख रुपए का माल चोरी करने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, कारोबारी ने उसे पकड़ने के लिए स्टिंग ऑपरेशन किया था। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कमला नगर थाना क्षेत्र की है। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे लगाकर नौकरानी को रंगे हाथों दबोच लिया था। जिसके बाद उसने बचने के लिए बाथरूम में जाकर फिनायल पी लिया था। उसे अस्पताल से छुट्टी मिली तो पुलिस ने गिरफ्तार करके उसकी निशानदेही पर चोरी का सारा माल बरामद कर लिया है।

अलमारी से चोरी करते हुए कैमरे में हुई कैद

कमला नगर (Kamla Nagar) थाना पुलिस के अनुसार यह वारदात 01 सितंबर को हुई थी। जिसकी रिपोर्ट सर्वेश प्रेमचंदानी (Sarvesh Premchandani) पिता स्वर्गीय श्रीराम प्रेमचंदानी उम्र 50 साल ने दर्ज कराई थी। वे रिवेयरा टाउन (Riviara Town) में रहते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया था कि पत्नी वर्षा प्रेमचंदानी (Varsha Premchandani) की अलमारी से उसके सोने के जेवरात जो करीब छह लाख रुपए के थे वे चोरी चले गए थे। जिस कारण उन्होंने सीसीटीवी कैमरा लगाया था। जिसमें पता चला कि उनकी संगीता साल्वे (Sangeeta Salve) माल चोरी कर रही थी। वह तीन महीने पहले ही काम पर आई थी। उसको नौकरी पर रखने की जानकारी सर्वेश प्रेमचंदानी ने पुलिस को नहीं दी थी। संगीता साल्वे 30 हजार रुपए अलमारी से निकालते हुए कैमरे में कैद हो गई थी। जिसके बाद वह बहाना बनाकर बाथरुम गई और वहां उसने फिनायल पी लिया था। उसके खिलाफ टीटी नगर थाने में बंगले में चोरी करने का प्रकरण दर्ज है। इसके अलावा उसके खिलाफ मारपीट के दो प्रकरण दर्ज है। पुलिस ने अब संगीता साल्वे पति संजय साल्वे उम्र 49 साल को गिरफ्तार कर लिया है। वह टीटी नगर (TT Nagar) स्थित पंचशील नगर इलाके में रहती है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Loot News : चलती बाइक जबरिया रूकवाई, लोअर उतारकर नकदी मोबाइल ले भागे लुटेरे

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!