Bhopal News: सोते हुए ड्रायवर की जेब से चाबी निकालकर कार की चोरी

Share

Bhopal News: घेराबंदी के बाद प्रशासन अकादमी से बरामद हुई, कार के साथ आरोपी गिरफ्तार

Bhopal News
हबीबगंज थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। नगरीय प्रशासन विभाग में अटैच एक कार को चोर ले भागा। उस कार का ड्रायवर नजदीक ही सो गया था। जिसकी जेब से कार की चाबी निकालकर चोर उसे ले भागा। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के हबीबगंज थाना क्षेत्र की है। सूचना मिलने पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को कार केे साथ पकड़ लिया है।

सोते समय पेंट की जेब से निकाली चाबी

हबीबगंज (Habibganj) थाना पुलिस के अनुसार ब्रजमोहन राठौर (Brajmohan Rathore) पिता देवीलाल राठौर उम्र 46 साल रातीबड़ स्थित ग्राम बिशनखेड़ी में रहता है। उसकी स्विफ्ट डिजायर कार (Swift Dzire Car) नगरीय प्रशासन विभाग में अटैच है। कार की चाबी ड्रायवर अजय मीना (Ajay Meena) पिता रमेश मीना के पास रहती थी। वह कोलार रोड थाना क्षेत्र स्थित बंजारी (Banjari) में रहता है। चोरी की वारदात 11 अगस्त की दोपहर तीन बजे हुई थी। अजय मीना नगरीय प्रशासन विभाग के पास कार को पार्क करके सो गया था। उसके पेंट के कुंदे में चाबी थी। जिसको एक व्यक्ति ने निकाला और कार लेकर भाग गया। इस सूचना पर पुलिस ने 11—12 अगस्त की दरमियानी रात प्रकरण दर्ज किया। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की लोकेशन प्रशासन अकादमी के पास मिली। यहां कार के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरो​पी जितेन्द्र अहिरवार (Jitendra Ahirwar) पिता कमल सिंह अहिरवार उम्र 32 साल को हिरासत में लिया गया। वह कमला नगर थाना क्षेत्र स्थित भदभदा के पास प्रेमपुरा (Prempura) में रहता है। जितेंद्र अहिरवार के खिलाफ कोलार रोड थाने में आर्मस एक्ट और गोविंदपुरा में मारपीट का प्रकरण दर्ज है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Fraud News: दिल्ली में चल रही फर्जी इवेंट कंपनी का एमपी पुलिस ने किया खुलासा

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!