Bhopal News: नशे की हालत में मदद करने पहुंचे लोगों को दी थी परिवार की जानकारी, शव पीएम के लिए भेजा गया

भोपाल। सड़क में जख्मी एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उसके ही नजदीक उसकी बाइक भी पड़ी हुई थी। वह काफी नशे की हालत में था। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर की गांधी नगर इलाके की है। उसे लोगों की मदद से हमीदिया अस्पताल ले जाया गया था। यहां इलाज केे दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है।
पुलिस को आशंका दुर्घटना में हुई मौत
गांधी नगर (Gandhi Nagar) थाना पुलिस के अनुसार होली फैमिली स्कूल (Holi Family School) के पास 25 जून को एक व्यक्ति जख्मी हालत में मिला था। वहां मदद करने पहुंचे लोगों को उसने नशे की हालत में अपना नाम दिलीप सिंह (Dilip Singh) पिता जगदीश सिंह उम्र 42 साल बताया। वह गांधी नगर थाना क्षेत्र स्थित शांति नगर (Shanti Nagar) में रहता था। मामले की शुरुआती जांच करने हवलदार सुभाष जादौन (HC Subhash Jadaun) हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) पहुंचे थे। डॉक्टरों ने उसको कोमा में होने का बोलते हुए बयान देने से मना कर दिया था। इसी दौरान 27 जून की सुबह सात बजे दिलीप सिंह की मौत हो गई। ताजा घटनाक्रम के बाद जांच एएसआई नीरज चोपड़ा (ASI Neeraj Chora) को दी गई है। पुलिस ने संभावना जताई है कि वह दुर्घटना में मृत हुआ है। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो सका है कि उसे किसी वाहन ने टक्कर मारी है या फिर स्वयं अपने वाहन से गिरकर वह जख्मी हुआ था। फिलहाल गांधी नगर थाना पुलिस ने मर्ग 41/25 कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद वह परिजनों के बयान दर्ज कर मामले की तह में जाने का प्रयास करेगी।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।