Bhopal News: बुरी नीयत से बाइक से कर रहा था पीछा

भोपाल। रास्ते में रोककर एक युवती के साथ अभद्रता की गई। आरोपी बाइक से उसका पीछा करते हुए आ रहा था। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कोलार रोड थाना क्षेत्र की है। इस दौरान उसने बुरी नीयत से उसे स्पर्श करने की भी कोशिश की थी। आरोपी की अभी पहचान नहीं हो सकी है।
दफ्तर से छूटकर घर जाते समय हुई छेड़छाड़
कोलार रोड (Kolar Road) थाना पुलिस के अनुसार पीडि़ता की उम्र 25 साल है। वह कोलार रोड थाना क्षेत्र में रहती है। वह एमपी नगर के नजदीक एक व्यवसायिक केंद्र में स्थित सुरक्षा एजेंसी के दफ्तर में लेखा अधिकारी का काम करती है। उसके साथ घटना 11 अगस्त की रात लगभग दस बजे हुई थी। वह दफ्तर से छूटकर अपने घर जा रही थी। उसका पीछा एक हेलमेट पहना युवक एमपी नगर (MP Nagar) से कर रहा था। इस दौरान उसने कई बार उसको स्पर्श करने का भी प्रयास किया। वह जब डीडीएलजे शादी हॉल (DDLJ Shadi Hall) के पास पहुंची तो आरोपी ने उसे अपनी बाइक (Bike) अड़ाकर रोक लिया। पीडि़ता ने विरोध किया तो वह उसके साथ अभद्रता करने लगा। यह देखकर पीडि़ता ने उसका मोबाइल से वीडियो (Video) बनाना चाहा तो वह मौके से भाग गया। यह पूरा घटनाक्रम उसने परिजनों को घर पहुंचकर बताया। जिसके बाद 12 अगस्त की सुबह वह भाई के साथ प्रकरण दर्ज कराने थाने पहुंची। कोलार रोड थाना पुलिस ने प्रकरण 471/25 दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।