Bhopal Fraud News: डीसीपी कोर्ट में एफडी देने वाला मुख्य षडयंत्रकारी फरार

Share

Bhopal Fraud News: जयपुर की बंद एफडी को भेल कस्तूरबा ब्रांच की बताकर निगरानी गुंडे की जमानत लेने का मामला

Bhopal Fraud News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई।

भोपाल। डीसीपी कोर्ट में फर्जी एफडी लगाकर जमानत लेने वाले मामले में मुख्य आरोपी अभी भी फरार है। भोपाल (Bhopal Fraud News) शहर की बागसेवनिया थाना पुलिस ने सब्जी का ठेला लगाने वाले आरोपी को दबोचा है। उसने पूछताछ में खुलासा किया है कि एफडी जिसने बनाई थी वह उसको पहले से तलाश रहा है। इस नई जानकारी के बाद जालसाजी के मामले में नया पेंच पुलिस के सामने आ गया है।

पैसा लेकर फर्जी एफडी थमाई

बागसेवनिया (Bagsewania) थाना पुलिस ने बताया कि गोपाल पाटिल (Gopal Patil) पिता प्रेमराज पाटिल उम्र 36 साल गोविंदपुरा थाने का निगरानी गुंडा हैं। वह सी-सेक्टर अन्ना नगर (Anna Nagar) में रहता है। उसके खिलाफ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 129 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। इस मामले में गोपाल पाटिल को डीसीपी जोन-2 कोर्ट (DCP Court) में पेश होकर जमानत लेनी थी। उसने इसके लिए अधिवक्ता महेन्द्र विश्वकर्मा (Mahendra Vishwakarma) से संपर्क किया। उन्होंने मकान, जमीन की रजिस्ट्री, खेत की बही या बैंक एफडी का इंतजाम करने बोला। उसके पास इसकी व्यवस्था नहीं थी। इसलिए उसने वकील से ही मदद मांगी। उन्हें डीसीपी कोर्ट में आते-जाते मोहम्मद सलीम (Mohammed Salim) पिता अब्दुल कय्यूब उम्र 31 साल टकराया था। मोहम्मद सलीम ने उनसे काम होने पर मदद करने का आश्वासन दिया था। उसने बताया था कि वह जमानत लेने का काम करता है। इसलिए गोपाल पाटील की उससे मुलाकात करा दी थी। जमानत के लिए उसने डेढ़ लाख रुपए की एफडी होना बताया। यह एफडी भेल में स्थित कस्तूरबा अस्पताल (Kasturba Hospital) में भारतीय स्टेट बैंक ब्रांच की बताई। उसे जमानत के लिए 35 हजार रुपए की एफडी जमा करानी थी। यह एफडी जब बैंक में पहुंची तो उसमें दर्ज कोड जयपुर के कुछेर का होना बताया गया। बैंक ने यह भी बताया कि यह किसी राहुल कुमार (Rahul Kumar) के नाम पर बनी थी जो अब समाप्त हो चुकी है। यह पता चलने के बाद डीसीपी कोर्ट ने बागसेवनिया थाने को प्रकरण की जांच करने का आदेश देते हुए मामला 29 अक्टूबर को थाने भेज दिया गया।इस जांच में गोपाल पाटील, अधिवक्ता महेंद्र विश्वकर्मा, मोहम्मद सलीम के बयान दर्ज किए गए। मोहम्मद सलीम ने बताया कि वह करोंद मंडी में सब्जी बेचने का काम करता है। वहां उसकी पहचान रियाज खान (Riyaz Khan) से हुई थी। उसने ही यह एफडी बनाकर उसे दी थी। ऐसा करने क बदले में उसने कहा था कि वह बैंक से मिलने वाला ब्याज वह रखेगा। मोहम्मद सलीम तलैया (Tallaiya) थाना क्षेत्र स्थित खटीकपुरा में रहता है। उसे पूर्व में ही पता चल गया था कि रियाज खान ने उसको झांसा देकर फर्जी एफडी थमाई है। वह पैसा लेकर भी गायब हैं। बागसेवनिया थाना पुलिस ने इस मामले में 04 नवंबर की रात लगभग पौने दस बजे जालसाजी, कूटरचित दस्तावेजों का इस्तेमाल करने समेत अन्य धाराओं में प्रकरण 640/25 दर्ज कर लिया है। इस प्रकरण में अभी आरोपी मोहम्मद सलीम को ही बनाया गया है। उसे पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। जबकि उसने जिस रियाज खान की जानकारी दी है उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पत्नी को पीट रहे पति की हैवानियत की कड़वी कहानी

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Fraud News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!