Bhopal News: छुड़ाकर ले जाने का प्रयास कर रहे थे आरोपी, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

भोपाल। आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला सामने आया है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के ऐशबाग थाना क्षेत्र की है। ऐशबाग इलाके में पुलिस और कुछ लोगों के बीच झुमाझटकी हो गई। पुलिस जिस संदेही को दबोचने गई थी उसे छुड़ाने की कोशिश भी की गई। जिस कारण वहां काफी हंगामा भी होता रहा। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है।
यह है पूरा मामला
इस मामले में अशोका गार्डन (Ashoka Garden) थाने के एसआई ने ऐशबाग (Aishbag) पुलिस थाने में चार आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। रिमांड के दौरान की गई पूछताछ में उसने चोरी में साथ देने वाले अपने साथियों के नाम बताए हैं। पुलिस आरोपी को लेकर अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिये बिहारी मोहल्ला ऐशबाग पहुंची थी। इस टीम में एसआई अजय दुबे (SI Ajay Dubey) और तीन महिला सहित पांच आरक्षक भी उनके साथ थे। पुलिस ने आरोपियों के घर दबिश दी जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई। भागने के प्रयास में एक आरोपी टीनशेड पर चढ़ गया और दो महिला समेत उनके साथ मौजूद युवक ने पुलिस से झूमाझटकी और मारपीट शुरू कर दी थी। पुलिस की तरफ से हिरासत में लिए गए आरोपी और जिसकी तलाश थी उसके संबंध में आधिकारिक जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। ऐशबाग थाना पुलिस ने प्रकरण 151/25 दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।