CISF के जवानों के बीच फायरिंग, 2 की मौत 1 गंभीर घायल

Share

दो जवानों पर फायरिंग करने के बाद खुद को मार ली गोली

फाइल फोटो

ऊधमपुर। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के ऊधमपुर (Udhampur) में सीआईएसएफ Central Industrial Security Force (CISF) के जवानों के बीच हुई फायरिंग में दो जवानों की मौत  हो गई, एक जवान गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना ऊधमपुर से पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित सुई गांव में हुई। मंगलवार को सीआईएसएफ के केंप के अंदर हुई गोलीबारी से हड़कंप मच गया। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक केंप में कांस्टेबल बीएल मूर्ती (Constable BL Murti) और मोहम्मद तस्लीम (Constable Mohammad Tasleem) के बीच किसी बात पर विवाद हुआ। जो इतना बढ़ा कि गोलीबारी हो गई। घटना में घायल तीन जवानों को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने कांस्टेबल बीएल मूर्ती और मोहम्मद तस्लीम को मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना में घायल हुए कांस्टेबल संजय थाली (Constable Sanjay Thali) को प्राथमिक इलाज के बाद जम्मू-कश्मीर के मेडिकल कॉलेज में रैफर किया गया है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक एक जवान ने दो जवानों को मारी, जिसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली। अधिकारी अब इस बात की तफ्तीश कर रहे है कि किसने फायरिंग की थी। जांच के बाद ही ये साफ हो सकेगा।

अपील- स्वतंत्र और निर्भीक पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए हमें सहयोग करें। ताकि विज्ञापन जनित दवाबों से मुक्त रहकर www.thecrimeinfo.com आप तक तथ्यपरक और मूल्य आधारित सूचनाएं पहुंचाता रहे। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें नई जानकारी जुटाने, शोध आधारित खबरें करने में मदद करेगा। आप हमें ऑनलाइन सहयोग प्रदान कर सकते है। साथ ही द क्राइम इन्फो के व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़ने के लिए अपना मोबाइल नंबर, नाम एवं लोकेशन के साथ 9425005378 पर मैसेज करें। आप हमारे फेसबुक पेज The Crime Info को लाइक करें एवं यू ट्यूब चैनल The Crime Info को सब्सक्राइब करें।

यह भी पढ़ें:   Live In Relationship: फर्स्ट नाइट लड़की को पता चला राज तो भोपाल भाग आई 

 

Don`t copy text!