Drug Addict युवक को सगे भाई ने मारी गोली, पिता ने ठिकाने लगाया शव

Share

गांजा पीने के लिए मांग रहा था रुपए, छोटे भाई ने देशी कट्टे से मार दी गोली

Bhopal Shot
सांकेतिक चित्र

नई दिल्ली। पूर्वोत्तर दिल्ली (Northeast Delhi) के करावल नगर (Karawal Nagar) में युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने हत्या के आरोपी 19 वर्षीय नितिन और उसके पिता चंदर पाल (56) को गिरफ्तार किया है। नितिन पर अपने सगे बड़े भाई दीपक की हत्या का आरोप है। वहीं उसके पिता चंदर पाल पर अपने ही बेटे के शव को ठिकाने लगाने का आरोप है। बताया जा रहा है कि दीपक गांजा पीने का आदी था। नशे की यहीं आदत उसकी मौत की वजह बन गई।

4 जनवरी को पुलिस को सूचना मिली थी कि एसआईटी कॉलोनी (SIT Colony) में एक युवक का शव पड़ा हुआ है। शिनाख्त में पता चला कि शव दीपक है। जिसके बाद पुलिस ने उसके भाई और पिता से संपर्क किया। दोनों जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे, लिहाजा पुलिस को शक हुआ और उसने पूछताछ की गई। कड़ी पूछताछ में दोनों टूट गए और अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त किया गया देशी कट्टा भी बरामद कर लिया है।

पुलिस उपायुक्त (पूर्वोत्तर) वेद प्रकाश सूर्या ने कहा, “पूछताछ के दौरान, नितिन और चंदर पाल ने अपना अपराध कबूल कर लिया। नितिन ने स्वीकार किया कि उसने अपने भाई को गोली मार दी थी और पाल ने शव को निपटाने में उसकी मदद की।” घटना के समय, दीपक ने नितिन से गांजे की मांग की थी। जिस पर नितिन ने उसे डांट दिया था। पुलिस ने कहा कि गुस्से में, दीपक ने कट्टा निकाल लिया और नितिन को डराने की कोशिश की। इस बीच दोनों भाई के बीच हाथापाई हो गई। कट्टा नितिन के हाथ में आ गया और उसने बेहद करीब से दीपक को गोली मार दी।

यह भी पढ़ें:   Delhi Crime : सब इंस्पेक्टर्स की 'प्रेम कहानी' का दर्दनाक अंत

अपील- स्वतंत्र और निर्भीक पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए हमें सहयोग करें। ताकि विज्ञापन जनित दवाबों से मुक्त रहकर www.thecrimeinfo.com आप तक तथ्यपरक और मूल्य आधारित सूचनाएं पहुंचाता रहे। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें नई जानकारी जुटाने, शोध आधारित खबरें करने में मदद करेगा। आप हमें ऑनलाइन सहयोग प्रदान कर सकते है। साथ ही द क्राइम इन्फो के व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़ने के लिए अपना मोबाइल नंबर, नाम एवं लोकेशन के साथ 9425005378 पर मैसेज करें। आप हमारे फेसबुक पेज The Crime Info को लाइक करें एवं यू ट्यूब चैनल The Crime Info को सब्सक्राइब करें।

Don`t copy text!