Bhopal News: जन्माष्टमी मनाने गया हुआ था परिवार, सोने—चांदी के जेवरात समेत अन्य माल चोरी

भोपाल। ओरियंटल कॉलेज में जॉब करने वाले एक व्यक्ति के घर चोरों ने धावा बोला। चोर सोने—चांदी के जेवरात, नकदी समेत हजारों रुपए का माल ले गए हैं। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के शाहपुरा थाना क्षेत्र की है। घटना के वक्त परिवार जन्माष्टमी मनाने गया हुआ था। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। लेकिन कोई सुराग वारदात करने वालों का उसे नहीं मिला है।
जन्माष्टमी मनाने गया हुआ था परिवार
शाहपुरा (Shahpura) थाना पुलिस के अनुसार आशीष निगम (Ashish Nigam) पिता चेतन लाल निगम उम्र 58 साल जय भवानी सोसायटी (Jai Bhawani Society) में रहते हैं। वह ओरियंटल कालेज (Oriental College) में जॉब करते है। पुलिस ने बताया वे 16 अगस्त की सुबह दस बजे घर में ताला लगाकर भाई के पास पांच नंबर बस स्टॉप पर चले गए थे। वहां पर जन्माष्टमी कार्यक्रम मनाने के बाद 17 अगस्त की सुबह तीन बजे आशीष निगम घर वापस लौटे। उन्होंने देखा दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। भीतर पूरा सामान बिखरा हुआ था। घर में रखे जेवर और नगद पच्चीस हजार रूपए समेत अन्य माल ले गए। पुलिस ने चोरी गई संपत्ति की कीमत अभी नहीं बताई है। मामले की जांच एएसआई मुंशीराम धाकड़ (ASI Munshiram Dhakad) कर रहे हैं। शाहपुरा थाना पुलिस ने इस मामले में प्रकरण 315/25 दर्ज कर संदेहियों का पता लगा रही है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।