MP News : बिजली गिरने से 4 की मौत, 4 घायल

Share

बचने के लिए झोपड़ी का सहारा लिया था

सांकेतिक फोटो

बड़वानी । मध्यप्रदेश के बड़वानी (Barwani) जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। यह बिजली गिरने से 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं 4 अन्य बुरी तरह झुलस गए। सभी लोग खेत में काम कर रहे थे। अचानक बारिश शुरू हो गई। लोगों ने बचने के लिए झोपड़ी का सहारा लेना चाहा, लेकिन उन पर गाज गिर ही गई। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। सेंधवा एसडीएम तपस्या परिहार ने बताया कि हादसा वर्ला पुलिस थाना इलाके में हुआ। खेत में काम कर रहे लोगों ने झोपड़ी में बचने के लिए झोपड़ी का सहारा लिया था। लेकिन झोपड़ी पर ही बिजली गिर गई। जिसके कारण चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

एसडीएम ने बताया कि मरने वालों में तीन महिलाएं और एक पांच साल का बच्चा शामिल है। मृतकों की पहचान शांताबाई उम्र 35, लीलाबाई उम्र 25, नीराबाई उम्र 23 और आज़ाद उम्र 5 के तौर पर हुई है। एसडीएम तपस्या परिहार का कहना है कि मरने वालों के परिजन को नियम के मुताबिक मुआवजा दिया जाएगा।

four killed in lightning strike in Barwani MP

यह भी पढ़ें:   MP Cop News: माफियाओं ने एएसआई को कुचलकर मारा 
Don`t copy text!