Bhopal News: सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो, चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज

भोपाल। तेज रफ्तार से दोड़ रहा डंपर पलट गया। वह कोपरा से भरा हुआ था। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कोलार रोड इलाके की है। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। पुलिस ने चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर डंपर पलटाने का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
डिवाइडर से टकराने के बाद पलटा
कोलार रोड (Kolar Road) थाना पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना 26 दिसंबर की सुबह लगभग साढ़े सात बजे हुई थी। भारी वाहनों को माल ढुलाई का समय रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक निर्धारित हैं। इसके बावजूद एमपी-20-एचबी-6587 कोपरा से भरा हुआ डंपर (Dumper) परिवहन के काम में जुटा हुआ था। यह डंपर सर्वधर्म स्थित शराब दुकान के सामने डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गया। जिस कारण उसमें भरा कोपरा बीच सड़क पर फैल गया। इस दौरान कुछ देर यातायात में बाधा आई। हालांकि पुलिस ने डंपर को सीधा करने के बाद कोपरा को समेटने का काम किया। कोलार रोड थाना पुलिस ने इस मामले में तरवर सिंह राजपूत (Tarvar Singh Rajput) पिता नरोत्तम सिंह राजपूत उम्र 27 साल की शिकायत पर प्रकरण 762/25 दर्ज किया है। वे सस्ता भंडार के पास रहते हैं। वे घटना के वक्त सुबह टहलने के लिए निकले थे। हादसा उनके ही सामने हुआ था। पुलिस ने बताया कि सिक्सलेन की सुरक्षा के लिए लोहे की रैलिंग लगाई थी। वह भी डंपर के चढ़ने के कारण लगभग 20 फीट तक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।