Bhopal News: पहली पत्नी को छोड़कर महिला के साथ लिव इन में रहने वाला आरोपी गिरफ्तार

भोपाल। शादीशुदा महिला से ज्यादती का मामला सामने आया है। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र की बैरसिया थाना पुलिस कर रही है। आरोपी उसका लिव इन पार्टनर है जो पहली पत्नी को छोड़कर उसके साथ रहने लगा था। आरोपी ने शादी का झांसा देकर विवाहित महिला से कई बार ज्यादती की थी।
वीडियो वायरल करने की दी धमकी
बैरसिया (Berasia) थाना पुलिस के अनुसार पीड़िता की उम्र 40 साल है। वह तीन पति को पहले छोड़ चुकी है। उसके तीन बच्चे भी है। पीड़िता कढ़ैया खों में रहने वाले आरोपी संजय योगी (Sanjay Yogi) से परिचय हुआ। पहले बातचीत होती थी फिर मुलाकातें नियमित होने लगी। इस दौरान पीड़िता से बोला कि वह उसको पत्नी का दर्जा देगा और उससे शादी करेगा। लेकिन, कुछ महीनों बाद वह इन बातों से मुकर गया। वह उसको बदनाम करने की बात बोलकर धमकाने लगा। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी के पास पीड़िता के अश्लील वीडियो (Video) भी है। जिन्हें वह वायरल करने की धमकी दे रहा था। हालांकि मामले की जांच करने पहुंची एसआई प्रियांशी कौरव (SI Priyanshi Kaurav) से इस संबंध में प्रतिक्रिया के लिए संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। इधर, थाना प्रभारी वीरेंद्र सेन (TI Virendra Sen) ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जिसमें कई तथ्य सामने आना बाकी है। बैरसिया थाना पुलिस ने प्रकरण 706/25 दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।