Bhopal News: जंगल से अवैध कटाई करके फार्म हाउस में छुपा रखी थी सागौन की लकड़ी, मुस्लिम त्यौहार कमेटी के तत्कालीन अध्यक्ष के साथ भाई को भी आरोपी बनाया

भोपाल/रायसेन। शारिक अहमद उर्फ मछली (Shariq Ahemad@Machhali) के मामा जो मुस्लिम त्यौहार कमेटी के तत्कालीन अध्यक्ष है उनके ठिकानों पर वन विभाग के दल ने छापा मारा। यह कार्रवाई उनके घर के अलावा भाई के निवास पर भी की गई। वन विभाग के दस्ते (Bhopal News) ने फॉर्म हाऊस से भारी मात्रा में जंगल से अवैध तरीके से काटकर जमा की गई सागौन लकड़ी को जब्त किया है। वन विभाग ने दोनों भाईयों के खिलाफ वन संरक्षण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
सागौन की लकड़ी और फर्नीचर किया जब्त
जानकारी के अनुसार इस पूरे अभियान को अंजाम देने से पहले कई स्तर पर अंदरुनी पड़ताल वन विभाग(Forest Department) के अफसरों ने की थी। इस कार्रवाई को ऑपरेशन चेकवुड नाम दिया गया था। जिसका जिला वन अधिकारी प्रतिभा शुक्ला (Pratibha Shukla) के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। उनके दस्ते में रेंजर अरविंद अहिरवार समेत कई अन्य शामिल थे। शारिक अहमद उर्फ मछली (Shariq Ahemad@Machli) के मामा प्यारे ठेकेदार के बेटे वन माफिया शकील अहमद (Shaqeel Ahemad Pathan) के ठिकानों पर दबिश दी गई। वे मुस्लिम त्यौहार कमेटी के अध्यक्ष भी थे। इसके अलावा उनके छोटे भाई नवेद अहमद (Naved Ahemad) के घर पर स्थित अवैध फर्नीचर कारखाने एवं फॉर्म हॉउस पर छापेमारी की गई। यहां से लाखों रुपए कीमत के सागौन की गोलान लकड़ी और उनसे बने फर्नीचर को जब्त किया गया। अमले ने सागौन की लकड़ी जिसमें बहुत मोटे-मोटे बड़े-बड़े कटे हुए पेड़ की सिल्लियां एवं पटिए व चिरान ट्रॉलियां कीमती पांच लाख रुपए का माल बरामद किया। लकड़ियों को चीरने काम आने वाले उपकरण भी बरामद किए गए हैं। इसके अलावा राहतगढ़ वन परिक्षेत्र से बड़ी मात्रा में सागौन की लकड़ी काटकर तस्करी में लगी जीप भी जब्त की गई। जिसकी कीमत करीब पांच लाख रुपए है। इस जीप (Jeep) में भी लकड़ी बरामद की गई है।
इसलिए तीन महीने से सुर्खियों में शारिक मछली का परिवार
अवैध सागौन की लकड़ी का कारोबार पिछले दो दशक से दोनों भाई कर रहे थे। दोनों शारिक अहमद उर्फ मछली की आड़ में राजनीति चमकाते थे। कार्रवाई को लेकर रेंजर अरविंद अहिरवार (Arvind Ahirwar) ने बताया शकील अहमद पठान और नवेद पठान पिता अब्दुल कदीर उर्फ प्यारे ठेकेदार के घर पर स्थित फर्नीचर कारखाने एवं पास के फॉर्म हॉउस से माल बरामद किया गया है। कार्रवाई के दौरान मौका पाकर दोनों भाई शकील पठान और नवेद पठान फरार हो गए। उल्लेखनीय है कि शारिक अहमद उर्फ मछली के भतीजे और उसके भाई के खिलाफ भोपाल क्राइम ब्रांच (Bhopal Crime Branch) ने एमडी ड्रग्स (MD Drugs) तस्करी, अवैध हथियारों की तस्करी समेत कई अन्य मामले दर्ज किए हैं। शारिक अहमद के परिवार की तरफ से बनाई गई कॉलोनी की भी जांच नगर एवं निवेश कार्यालय के तरफ से दी गई जानकारी के आधार पर की जा रही है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।