Bhopal News: सेवानिवृत्त कंपनी कमांडर की सड़क हादसे में मौत

Share

Bhopal News: बेटे का था जन्मदिन, केक लेकर मेडिकल स्टोर जाते वक्त बाइक सवार ने मारी थी टक्कर, वाहन का नहीं चल सका पता

Bhopal News
जेके अस्पताल कोलार रोड— फाइल फोटो

भोपाल। नेपाली मूल के नागरिक और मध्यप्रदेश पुलिस में कंपनी कंमाडर के पद से सेवानिवृत्त अधिकारी की सड़क हादसे में मौत हो गई। दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कोलार रोड थाना क्षेत्र में हुई थी। दुर्घटना के बाद उनका जेके अस्पताल में पांच दिनों तक इलाज भी चला। पुलिस अभी तक टक्कर मारने वाले वाहन चालक का पता नहीं लगा सकी है।

सिर पर लगी थी चोट

कोलार रोड (Kolar Road) थाना पुलिस के अनुसार विनय बहादुर रसाली (Vinay Bahadur Rasali) पिता विष्णु बहादुर रसाली उम्र 77 साल आईबीडी हॉलमार्क सिटी (IBD Hallmark City) के फ्लैट में रहते थे। वे एमपी पुलिस (MP Police) में कंपनी कमांडर थे। दुर्घटना 01 नवंबर की शाम लगभग पांच बजे बीमाकुंज (Beema Kunj) के नजदीक हुई थी। विनय बहादुर अपने दो पहिया वाहन एमपी—04—एनए—6881 से महाबली तिराहा पर एचबीटी बैकरी (HBT Bakery) पहुंचे थे। दरअसल, उसी दिन उनके बेटे विजय बहादुर रसाली (Vijay Bahadur Rasali) का जन्मदिन था। बेटे के लिए केक लेने के बाद वे अपना वाहन पार्किंग में खड़ा करके सड़क पार करके दवा लेने जा रहे थे। तभी मंदाकिनी चौराहे की तरफ से आ रहे बाइक (Bike) सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में बेसुध होने के बाद राहगीरों ने उनके मोबाइल (Mobile) से आखिरी डायल नंबर पर पड़ोसी को फोन लगाया। परिवार मौके पर पहुंचा और वहां से उठाकर जेके अस्पताल (JK Hospital) ले गया। वहां सिर पर चोट होने के कारण उन्हें आईसीयू में रखा गया। इलाज के दौरान विनय बहादुर रसाली की 06 नवंबर की सुबह लगभग साढ़े पांच बजे मौत हो गई। इससे पहले दुर्घटना के मामले में उनकी 65 वर्षीय पत्नी जूना देवी रसाली (Juna Devi Rasali) ने 03 नवंबर को थाने में प्रकरण 665/25 दर्ज कराया था। पुलिस को अभी तक टक्कर मारने वाली बाइक का नंबर पता नहीं चल सका है। मामले की जांच एएसआई सुनील त्रिपाठी (ASI Sunil Tripathi) कर रहे हैं। कोलार रोड थाना पुलिस ने मर्ग 102/25 कायम कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद मृत्यु होने से संबंधित धाराएं बढ़ाई जाएगी। पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया हैं। उनका अंतिम संस्कार नेपाली समाज (Nepali Samaj) के कई बुद्धिजीवियों के नेतृत्व में सनखेड़ी विश्रामघाट में किया गया। इस अवसर पर एमपी पुलिस के सशस़्त्र बल के कई सेवानिवृत्त अफसर भी पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें:   MP Water Sport: वाटर स्पोर्ट्स अकादमी खिलाड़ियों ने संचालक से की मुलाकात

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!