Bhopal News: भाजपा नेता को डंडे से पीटा

Share

Bhopal News: एफआईआर दर्ज नहीं करने पर कोलार रोड थाने में किया गया प्रदर्शन

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। भाजपा नेता के साथ तीन व्यक्तियों ने मारपीट कर दी। इस मामले की एफआईआर दर्ज करने के लिए वे भोपाल (Bhopal News) शहर के कोलार रोड थाने पहुंचे तो उन्हें घंटों बैठाए रखा गया। जिस कारण वहां दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता नारेबाजी करने पहुंच गए थे। जिसके बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया।

रंगदारी दिखाते हुए डंडे से पीटा

इस मामले में अभी आरोपी के नामों का खुलासा नहीं किया है। पुलिस ने बताया कि राज शर्मा (Raj Sharma) पिता धनराज शर्मा उम्र 39 साल राजहर्ष कॉलोनी (Rajharsh Colony) में समृद्धि अपार्टमेंट (Samriddhi Appartment) में रहते हैं। वे जेके रोड होते हुए हॉकर कार्नर से अपनी कार (Car) में जा रहे थे। तभी उनका पीछा करते हुए एक बाइक (Bike) सवार आया। वह उन्हें चलती बाइक में गाली-गलौज करते हुए बोला कि बहुत नेतागिरी दिखाता है। इसके बाद उन्हें लोटस अस्पताल (Lotus Hospital) के सामने रोक लिया गया। यहां पीछे से दूसरी कार एमपी-04-सीव्ही-7684 में सवार दो आरोपी वहां पहुंचे। उन्होंने रंगदारी दिखाते हुए राज शर्मा के साथ डंडे से मारपीट शुरु कर दी। यह वारदात 29—30 अक्टूबर की दरमियानी रात लगभग एक बजे हुई थी। लेकिन, पुलिस ने प्रकरण दर्ज नहीं किया। राज शर्मा ने अपने भाजपा नेताओं को सहयोग मांगा। जिसके बाद कोलार रोड (Kolar Road) थाने में जमकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की गई। जिस कारण शाम पांच बजे कोलार पुलिस ने मारपीट की सामान्य धाराओं में प्रकरण 653/25 दर्ज कर लिया। जबकि राज शर्मा ने मारपीट के दौरान चेन लूटने का भी आरोप लगाया था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Molestation Case: साथ में की पार्टी, फिर साली पर डोल गई नीयत, मौका मिलते ही करने लगा अश्लील हरकत

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!