Bhopal News: चल समारोह में खड़े युवक के साथ मारपीट

Share

Bhopal News: हमला करने वाले आरोपियों की नहीं हो सकी पहचान

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। गणेश विसर्जन चल समारोह देखने पहुंचे एक युवक को लाठी—डंडों से पीटकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर की जहांगीराबाद थाना पुलिस कर रही है। फिलहाल हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है। विवाद के पीछे भी अभी ठोस कारण पुलिस को पता नहीं चले हैं।

दो युवकों के साथ हुआ था विवाद

जहांगीराबाद (Jahangirabad) थाना पुलिस के अनुसार राहुल धाकड़ (Rahul Dhakad) पिता हरि सिंह धाकड़ उम्र 24 साल अशोका गार्डन थाना क्षेत्र स्थित सुभाष नगर (Subhash Nagar) में रहता है। वह  मूलत: रायसेन (Raisen) के बरेली का रहने वाला है। वह सन फिल्ड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी (Sun Field Private Limited Company) में जॉब करता है। राहुल धाकड़ अपने दोस्त सोनू नागोरी (Sonu Nagori) के साथ 06—07 सितंबर की दरमियानी रात चल समारोह में शामिल झांकियों को देखने पहुंचा था। चल समारोह देखने के पूर्व राहुल धाकड़, सोनू नागोरी और अर्जुन ने साथ बैठकर शराब पी थी। यहां उसका दो युवकों के साथ विवाद हो गया। दोनों  आरोपी सोनू नागोरी के साथ गाली—गलौज कर रहे थे। जिसका विरोध करने पर आरोपियों ने बुरी तरह राहुल धाकड़ और उसके दोस्त सोनू नागोरी को पीटकर लहुलूहान कर दिया। मामले की जांच हेड कांस्टेबल विक्रम सिंह (HC vikram Singh) कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के संबंध में सीसीटीवी फुटेज की मदद से उनके बारे में पता लगाया जा रहा है। जहांगीराबाद थाना पुलिस ने प्रकरण 287/25 दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: मकान मालिक और ठेकेदार पर एफआईआर

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!