Bhopal Cheating News: रिमांड पर मौजूद एम्स में एडमिशन लेने पहुंचे आरोपी ने किया खुलासा, पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों से साझा की जानकारी, रिमांड पर मौजूद फर्जीवाड़े के आरोपी से जब्त मोबाइल और लैपटॉप में छुपे है कई राज

भोपाल। एम्स अस्पताल में एमबीबीएस पाठ्यक्रम में फर्जी तरीके से एडमिशन लेने पहुंचे जालसाज के मोबाइल और लैपटॉप से चौका देने वाली जानकारियां उजागर हो रही है। वह भोपाल (Bhopal Cheating News) शहर की बागसेवनिया थाना पुलिस के पास तीन दिन की रिमांड पर मौजूद हैं। आरोपी ने कबूला है कि उसने मेडिकल काउंसिल की वेबसाइट को टैंपर करके अपने दस्तावेज उसमें अपलोड किए थे। यह काम कैसे उसने किया यह भी करके आरोपी ने बता दिया है। इससे साफ है कि एम्स अस्पताल समेत कई अन्य यूनिवर्सिटी में चल रहे इस तरह के फर्जीवाड़े से पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों को भी अवगत करा दिया है।
मुंबई के मेडिकल कॉलेज में भी कर चुका था प्रयास
बागसेवनिया (Bagsewania) थाना पुलिस के अनुसार आरोपी को इस साल आयोजित नीट परीक्षा में 130 नंबर मिले थे। जिसको बदलकर उसने 630 कर दिया था। इसे उसने मेडिकल काउंसिल की वेबसाइट पर अपलोड किया था। हालांकि उसका फर्जीवाड़ा काउंसिल से आवंटित रजिस्ट्रेशन नंबर से पता चल गया। आरोपी लवकुश प्रजापति (Lavkush Prajapati) है जो मुंबई (Mumbai) में रहता है। वहां उसके पिता कारोबारी हैं। वह 2021 से नीट (NEET) की परीक्षा दे रहा था। उसकी इस साल ऑल इंडिया स्तर पर रैंक 11 लाख, 93 हजार, 129 आई थी। उसे 720 में से 130 अंक ही मिले थे। जिस कारण वह नीट परीक्षा के बाद मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए अपात्र था। इसके बावजूद उसने फर्जी रोल नंबर डालकर 130 की जगह 630 अंक बनाकर लैटर लेकर वहां पहुंच गया था। आरोपी मूलत: उत्तर प्रदेश (UP) का रहने वाला है। आरोपी ने इससे पहले मुंबई के मेडिकल कॉलेज में भी ऐसा करने का पिछले साल प्रयास किया था।
ऐसे पकड़ में आई गड़बड़ी
बागसेवनिया थाना पुलिस ने इस मामले में 26 अगस्त की रात जालसाजी का प्रकरण दर्ज किया है। यह प्रकरण प्रशांत कुमार मिश्रा (Prashant Kumar Mishra) पिता योगेश मिश्रा उम्र 20 साल की शिकायत पर दर्ज किया है। वह ऐशबाग (Aishbag) थाना क्षेत्र स्थित अशोक नगर (Ashok Nagar) में रहते हैं। वे भोपाल एम्स अस्पताल (Bhopal AIIMS Hospital) में सहायक लिपिक हैं। उन्हें आवेदन देकर भोपाल एम्स के डायरेक्टर ने बागसेवनिया थाने पहुंचाया था। आरोपी को 27 अगस्त की दोपहर न्यायालय में पेश किया गया। वहां से उसे 30 अगस्त तक पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है। आरोपी के मोबाइल (Mobile) और लैपटॉप (Laptop) को खंगालने का काम किया जा रहा है। पुलिस को जांच में पता चला है कि वह कर्नाटक (Karnataka) में रहने वाले अब्दुल हक (Abdul Haq) का रोल नंबर लेकर एमबीबीएस (MBBS) में दाखिले के लिए पहुंचा था। टैंपर फाइल आरोपी के मोबाइल से बरामद की है। जिसको जांच के लिए सायबर क्राइम (Cyber Crime) को भेज दिया गया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।