Bhopal News: बजरंग दल ने डेयरी पर छापा मारकर आधा दर्जन कटी हुई गाय बरामद की, तनाव के बाद पुलिस ने दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया

भोपाल। गोमांस की तस्करी के आरोप में राजधानी में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई। यह घटना भोपाल (Bhopal news) शहर के ऐशबाग थाना क्षेत्र में हुई है। पुलिस को इस बात की भनक ही नहीं थी। जबकि बजरंग दल को यह खबर लगी तो उन्होंने अपने स्तर पर आकर छापा मारा। बजरंग दल ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल ऐशबाग इलाके में तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने घटना को लेकर दो व्यक्तियों को भी हिरासत में लिया है।
सनसनीखेज यह मामला सोशल मीडिया में हुआ वायरल
ऐशबाग (Aishbag) थाना क्षेत्र स्थित कम्मू का बाग (Kammu Ka Baag) में डेयरी हैं। यह डेयरी जब्बार मकरानी (Jabbar Makrani) संचालित करता है। इसी डेयरी से गोमांस की तस्करी की सूचना बजरंग दल को मिल रही थी। बजरंग दल (Bajrang Dal) में विभाग सह मंत्री हरिओम शर्मा (Hariom Sharma) और उनकी टीम ने 18 अगस्त की सुबह छह बजे डेयरी (Dairy) पर दबिश दी। यहां उन्हें छह गाय (Cow) कटी हुई हालत में मिली। इस बात की सूचना पुलिस को मिली तो वह भारी पुलिस इंतजाम के साथ मौके पर पहुंची। गोमांस के इस सनसनीखेज मामले की खबर सोशल मीडिया के जरिए पूरे शहर में वायरल हो गई। तनाव को देखते हुए पूरे शहर के पुलिस अधिकारियों को ऐशबाग और अशोका गार्डन में निगरानी के लिए तैनात कर दिया गया। कम्मू का बाग में कोई बाहरी व्यक्ति प्रवेश न कर ले भारी सुरक्षा व्यवस्था लगा दी। पुलिस ने इस मामले में दो संदेहियों अमन मकरानी और जब्बार मकरानी को हिरासत में लिया है। पुलिस ने इस मामले में जब्बार के बेटे अमन मकरानी (Aman Makrani) को भी गिरफ्तार किया है। एफआईआर दर्ज करने के अगले दिन मंगलवार सुबह 19 अगस्त की सुबह नगर निगम का अमला पहुंचा। एसीपी जहांगीराबाद संभाग बिट्टू शर्मा ने बताया कि डेयरी किसी नेता की नहीं है। जब्बार मकरानी उसका संचालन करता था। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। निगम के अमले ने डेयरी में मौजूद जीवित मवेशियों को हटाने का काम मंगलवार सुबह किया है।
बजरंग दल ने सरकार और सिस्टम को कोसा
इस मामले में हरिओम शर्मा ने बातचीत करते हुए बताया कि नगर निगम (Nagar Nigam) का अमला गुमठी हटाने का काम करता है। जबकि बीच शहर में अवैध तरीके से चल रहे डेयरी के खिलाफ कार्रवाई करना चाहिए। लेकिन, ऐसा करना छोड़कर वह सामान्य गुमठी को राजधानी की बड़ी समस्या बताकर उन्हें हटाता है। राजधानी में कई तरह से गुप्त रुप में यह अवैध डेयरियां चल रही है। जिसकी आड़ में गो मांस की तस्करी धड़ल्ले से चल रही है। पुलिस की सुस्त इंटेलीजेंस नेटवर्क का यह लोग फायदा भी उठा रहे हैं। हरिओम शर्मा ने बोला कि बजरंग दल की एक ही मांग है आरोपियों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई हो और अवैध डेयरी पर बुलडोजर चलाया जाए। यदि पुलिस और प्रशासन यह करने में नाकाम होता है तो बजरंग दल सड़क पर भी उतर सकता है। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी होती रही। पुलिस ने छह गाय का जहांगीराबाद (Jahangirabad) स्थित पशु चिकित्सालय (Veterinary Hospital) में ले जाकर पीएम कराया। उसके बाद शव को आदमपुर छावनी में ले जाकर दफनाया।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।