Bhopal News: शोरुम से छूटकर घर जाते वक्त बनाया निशाना

भोपाल। बाइक सवार दो झपटमार एक युवक से मोबाइल छीन ले गए। यह वारदात तीन दिन पूर्व हुई थी। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के हबीबगंज थाना क्षेत्र में हुई थी। मोबाइल पर बात करते हुए पैदल अपने घर की तरफ जा रहा था। एफआईआर दर्ज करने में हुई देरी को लेकर पुलिस की तरफ से कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
शोरुम से छूटकर घर जा रहा था
हबीबगंज (Habibganj) थाना पुलिस के अनुसार अनिल सिंह मीना (Anil Singh Meena) साई बोर्ड कॉलोनी में रहता है। वह बिट्टन मार्केट (Bittan Market) में स्थित एक शोरूम में नौकरी करता है। पुलिस ने बताया वारदात 02 अगस्त की रात दस बजे हुई थी। वह शोरुम से छूटकर पैदल घर जा रहा था। जब वह साईं बोर्ड (Sai Board) के पास पहुंचा तो बाइक (Bike) सवार दो लडक़े पीछे से आए उससे मोबाइल (Mobile) छीनकर भाग गए। पुलिस ने मोबाइल की कीमत 20 हजार रूपए बताई है। हबीबगंज पुलिस ने इस मामले में एफआईआर एक दिन बाद 04 अगस्त को दर्ज की है। मामले की जांच हवलदार नारायण शर्मा (HC Narayan Sharma ) कर रहे है। वे उसका कोई ठोस कारण बता नहीं सके। हबीबगंज थाना पुलिस ने झपटमारी का प्रकरण 395/25 दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या र कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।