Bhopal News: कार में बैठकर रील बनाते वक्त विरोध करने पर पीटा

Share

Bhopal News: हमलावरों में शामिल एक आरोपी गिरफ्तार, आधा दर्जन की तलाश जारी

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। कार में बैठकर रील बनाते वक्त असंतुलित चल रहे वाहन को लेकर एक बाइक सवार ने विरोध कर दिया। इस बात से नाराज आधा दर्जन से अधिक आरोपियों ने मारपीट करके बाइक सवार को बुरी तरह से जख्मी कर दिया। यह घटना भोापाल (Bhopal News) देहात के सुखी सेवनिया थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

साइट नहीं देने पर हुआ विवाद

सुखी सेवनिया (Sukhi Sewania) थाना पुलिस के अनुसार तुलसीराम प्रजापति (Tulsiram Prajapati) पिता कैलाश प्रजापति उम्र 32 साल छोला मंदिर स्थित भानपुर (Bhanpur) के नजदीक रासलाखेड़ी में रहता है। वह ईट—भट्टों की दुकान पर काम करता है। वह स्कॉर्पियो (Scorpio) एमपी—04—वायएच—7064 से जा रहा था। उसके साथ भाई जितेंद्र प्रजापति (Jitendra Prajapati) और हेमंत प्रजापति (Hemant Prajapati) भी थे। तीनों ईट भट्टे की साइट ग्राम अमोनी जा रहे थे। तभी 03 अगस्त की दोपहर लगभग बारह बजे सुखी सेवनिया बाजार में पहुंचे तो एक कार उनके आगे चल रही थी। जिसके आगे दो बाइक (Bike) चल रही थी। उन बाइक वालों की कार में सवार आरोपी रील (Reel) बना रहे थे। जिस कारण स्कॉर्पियो चला रहे जितेंद्र प्रजापति को वे साइट नहीं दे रहे थे। इस बात का उसने तुलसीराम प्रजापति ने विरोध किया। कार वालों ने गाली—गलौज करते हुए धमकाया और आगे जाकर तीनों को रोक लिया। आरोपियों ने भाईयों के साथ मारपीट करते हुए स्कॉर्पियों में भी जमकर तोड़फोड़ कर दी। सुखी सेवनिया थाना पुलिस ने प्रकरण 163/25 दर्ज कर लिया है। पुलिस ने हमले के इस मामले में सलमान को हिरासत में ​ले लिया है। जबकि आमिर, हाशिम समेत पांच अन्य की अभी भी तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal news: रेलवे गार्ड रूम में बलात्कार

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच
खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!