Bhopal News: रेवांचल एक्सप्रेस में चढ़ते वक्त जेब काटी

Share

Bhopal News: चलती ट्रेनों में हुई दो वारदातों की आन लाइन एफआईआर

Bhopal News
सांकेतिक तस्वीर

भोपाल। रेवांचल एक्सप्रेस में चढ़ते वक्त जेबकट ने पर्स मार दिया। यह घटना भोपाल (Bhopal news) शहर के रानी कमलापति स्टेशन (Rani Kamlapati Railway Station) में हुई। इस संबंध में आन लाइन एफआईआर पीड़ित ने दर्ज कराई थी। इधर, चलती ट्रेन में हुई चोरी की एक अन्य वारदात क्यूआईआरटी ने आन लाइन दर्ज कराई है।

कोच में चढ़ते समय हुई वारदात

रानी कमलापति जीआरपी (Rani Kamlapati GRP) पुलिस के अनुसार जबलपुर (Jabalpur) में रहने वाले सिद्धांत गुप्ता (Siddhant Gupta)  सीहोर जा रहे थे। उनकी मंडीदीप स्टेशन पर नीदं खुली तो बैग (Bag) नहीं मिला। जिसमें चार हजार रुपए, मोबाइल चार्जर समेत अन्य सामान था। उन्होंने क्यूआईआरटी से मदद ली। सिद्धार्थ गुप्ता नर्मदा एक्सप्रेस (Narmada Express) में सफर कर रहे थे। उनकी सीट एस—6 कोच में गेट के पास थी। इसी तरह चोरी की दूसरी वारदात रेवांचल एक्सप्रेस (Rewanchal Express)  में हुई। यहां जनरल कोच में चढ़ते वक्त राजेश पांडे (Rajesh Pandey) का पर्स (Purse) चोर ने निकाल लिया। वे भोपाल शहर के बागसेवनिया (Bagsewania) थाना क्षेत्र में रहते हैं। घटना उस वक्त हुई जब वे रीवा जाने के लिए ट्रेन (Train) में सवार हो रहे थे। पर्स में नकदी दस हजार रुपए के अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे हुए थे। चोरी की यह घटनाएं 28 जुलाई को अलग—अलग समय में हुई है।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

यह भी पढ़ें:   Web Series Publicity Stunt: गृहमंत्री के आदेश पर स्क्रिप्ट पढ़ ली होती तो यह न होता

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!