Bhopal Fraud News: पत्नी की एफडी में जबरिया नाम जुड़ाया, दूसरी प्रॉपर्टी अपने नाम पर करने का बनाया दबाव

भोपाल। बेटा—बहू के खिलाफ गबन और धमकाने समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। यह एफआईआर जीरो में दर्ज होकर राजस्थान के चित्तोडगढ़ जिले से भोपाल (Bhopal Fraud News) शहर में आई है। जिसकी जांच और कार्रवाई के लिए पिपलानी थाने को डायरी सौंपी गई है। पुलिस ने फिलहाल वृद्ध पिता की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया है।
संपत्ति की लालच में करते थे मारपीट
पिपलानी (Piplani) थाना पुलिस के अनुसार गौरी शंकर पाराशर (Gauri Shankar Parashar) पिता रामचरण पाराशर उम्र 69 साल यहां शिवलोक कॉलोनी (Shivlok Colony) फेज—2 में रहते हैं। उन्होंने बेटे प्रणव पाराशर (Pranav Parashar) और बहू रानी पाराशर (Rani Parashar) के खिलाफ प्रकरण 358/25 दर्ज कराया है। गौरी शंकर पाराशर का आरोप है कि बेटा—बहू संपत्ति की लालच में उनके साथ मारपीट करते हैं। उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी भी देते हैं। बहू रानी पाराशर पैसा देने पर ही उन्हें भोजन देती थी। इसके अलावा बेटा—बहू उनकी संपत्ति को अपने नाम पर करने के लिए दबाव बनाते रहते थे। वे प्रताड़ित करते हुए मारपीट भी करते थे। उनकी पत्नी विनीता पाराशर (Vineeta Parashar) की एफडी में भी जबरिया बेटे ने अपना नाम जुड़वाया है। पुलिस ने आरोपों के आधार पर प्रकरण दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एसआई लोकपाल यादव (SI Lokpal Yadav) कर रहे है। उन्होंने बताया कि अभी पीड़ित के विस्तृत बयान होना बाकी है। वे अभी चित्तोडगढ़ में हैं। जिनसे संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।