Bhopal News: नर्मदा भवन कर्मचारी के घर चोरी

Share

Bhopal News: सूने घर से लाखों रुपए का माल बटोरकर ले गए चोर

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। नर्मदा भवन में तैनात एक कर्मचारी के सूने घर को चोरों ने साफ कर दिया। मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर की कमला नगर थाना पुलिस कर रही है। चोरों ने वारदात भरी दोपहरी में अंजाम दी है। पुलिस के पास सुराग के नाम पर सिर्फ सीसीटीवी खंगालने के दावे हैं।

दफ्तर से आने पर ताला टूटा मिला

कमला नगर (Kamla Nagar) थाना पुलिस के अनुसार सचिन कुलकर्णी (Sachin Kulkarni) पिता मोरेश्वर दामोदर कुलकर्णी उम्र 53 साल नर्मदा घाटी विकास परियोजना (Narmada Valley Development Project) में नौकरी करते हैं। वे कमला नगर थाना क्षेत्र स्थित गीतांजलि कॉमप्लेक्स (Geetanjali Complex) में रहते है। सचिन कुलकर्णी की पत्नी एमपी नगर में एक कंपनी में प्राइवेट जॉब करती हैं। पति—पत्नी अपने दफ्तर चले गए थे। दोनों शाम को वापस लौटे तो घर में लगा ताला टूटा मिला। चोरों ने घर की अलमारी के लॉकर समेत चप्पे—चप्पे की तलाशी ली। उसके बाद सोने—चांदी के जेवरात समेत अन्य सामान बटोरकर फरार हो गए। मामले की जांच हवलदार ओम शंकर सिंह (HC Om Shankar Singh) कर रहे हैं। कमला नगर थाना पुलिस ने चोरी का मामला 346/25 दर्ज कर लिया है। रात अधिक होने के कारण घटना स्थल की जांच करने एफएसएल की टीम 29 जुलाई की सुबह पहुंची थी। पुलिस आस—पास रहने वाले लोगों से मामले को लेकर पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पांच साल के बच्चे के साथ गंदी हरकत

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!