Bhopal News: पत्नी की मजदूरी के भुगतान को लेकर राज मिस्त्री के साथ पति करने पहुंचा था विवाद, ठेकेदार ने नहीं दी थी कोई रकम

भोपाल। राज मिस्त्री के साथ सहयोग करने गई महिला को वेतन नहीं मिला तो उसकी जान पर बन आई। इस बात से नाराज महिला के पति और उसके रिश्तेदार ने राज मिस्त्री को पहले चाकू मारा फिर सिर पर हथौड़ी से वार करके बुरी तरह से लहुलूहान कर दिया। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र के बिलखिरिया इलाके की है। पुलिस ने इस मामले में पति—पत्नी समेत चार आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
मजदूरी के भुगतान को लकर हुआ विवाद
बिलखिरिया (Bilkhiria) थाना पुलिस के अनुसार टीकाराम पवार (Tikaram Pawar) पिता छोटेलाल पवार उम्र 40 साल हनुमान मंदिर के पास छावनी पठार में रहता है। टीकाराम पवार राज मिस्त्री का काम करता है। घटना 20 जुलाई की रात आठ बजे हुई है। उसने पुलिस को बताया कि उसके साथ शशि लोधी (Shashi Lodhi) माल उठाने का काम करने गई थी। टीकाराम पवार उसे मजदूरी पर ले गया था। लेकिन, उसको ठेकेदार ने पैसा नहीं दिया। यह बात शशि लोधी ने अपने घर जाकर पति गोपाल लोधी (Gopal Lodhi) को बताया। वह नाराज हो गया और बोला कि उसे ठेकेदार से क्या मतलब काम कराने टीकाराम पवार ले गया था तो पेमेंट भी वही देगा। यह बोलते हुए आरोपी गोपाल लोधी अपने साथ भांजा सौरभ लोधी (Saurabh Lodhi) और भतीजे को लेकर उसके घर पहुंच गया। भतीजे के नाम को पीड़ित नहीं जानता है। यहां उसके साथ गाली—गलौज करते हुए मजदूरी मांगने लगा। टीकाराम पवार बोला ठेकेदार ने पैसे नहीं दिये है। जब भी वह देगा तो वो उसे दे देगा। इस आचरण को लेकर टीकाराम पवार की पत्नी भी बचाव में आ गई। इसका विरोध किया तो उसके साथ भी गोपाल लोधी और उसकी पत्नी ने हाथापाई शुरु कर दी। तभी उसके साथ आए सौरभ ने छुरी से हाथ में वार कर दिया। वहीं उसके भतीजे ने हथौड़ी से टीकाराम के सिर पर वार कर दिया। मामले की जांच करने मौके पर हवलदार विनोद सिंह (HC Vinod Singh) पहुंचे थे। बिलखिरिया थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 22 जुलाई को प्रकरण 237/25 दर्ज कर लिया है। यह प्रकरण हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) से मिली सूचना के आधार पर दर्ज बयानों के आधार पर किया गया।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।