Bhopal News: शादी के तीन महीने बाद ही नव विवाहिता को करने लगे थे प्रताड़ित

भोपाल। कियोस्क सेंटर संचालक और उसके परिजनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। शिकायत नव विवाहिता ने दर्ज कराई है। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर की अशोका गार्डन थाना पुलिस कर रही है। उसकी शादी को एक साल भी नहीं हुआ है। पुलिस ने पति के अलावा अन्य लोगों को आरोपी बनाया है।
पैसों का इंतजाम नहीं करने को लेकर करते थे प्रताड़ित
अशोका गार्डन (Ashoka Garden) थाना पुलिस के अनुसार शिकायत 30 वर्षीय पीड़िता ने दर्ज कराई है। वह गोविंदपुरा (Govindpura) थाना क्षेत्र में रहती है। वह महिला एवं बाल विकास विभाग (Women and Child Development Department) में पदस्थ है। वह आंगनवाडी कार्यकर्ता है। उसकी अशोका गार्डन में रहने वाले आरोपी पति से 2024 में हिंदू रीति रिवाज से शादी हुई थी। पति की ऑनलाइन की दुकान है। उसे पति के अलावा सास—ससुर और देवर दहेज में पैसों का इंतजाम नहीं करने को लेकर प्रताड़ित करते थे। जिससे तंग आकर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल शाहिद खान (HC Shahid Khan) कर रहे हैं। अशोका गार्डन थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण 354/25 दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।