Bhopal News: रासुका के तहत कार्रवाई करके जेल भेजा गया

भोपाल। जिलाबदर बदमाश क्षेत्र में घुमते मिलने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की है। इस संबंध में एफआईआर भोपाल (Bhopal News) शहर के शाहजहांनाबाद थाना पुलिस ने की है। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
एक साल के लिए हुआ था जिलाबदर
शाहजहांनाबाद (Shahjahanabad) थाना पुलिस के अनुसार आरोपी शहजाद खान (Shahzad Khan) को हवलदार आशीष सिंह (HC Ashish Singh) और आरक्षक चंदन पांडे (Chandan Pandey) समेत अन्य की मदद से दबोचा गया। आरोपी मदर इंडिया कॉलोनी (Mother India Colony) में घूम रहा था। आरोपी उस वक्त हत्थे लगा जब वह किराना दुकान में खड़े होकर सिगरेट पी रहा था। आरोपी शहजाद खान पिता हमीद खान उम्र 29 साल है। वह शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र स्थित मदर इंडिया कॉलोनी का रहने वाला है। उसे पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय से 05 मई को एक साल के लिए जिलाबदर किया गया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण 403/25 दर्ज कर लिया है। यह प्रकरण 08 जुलाई को दर्ज किया गया।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।