Exclusive Story: दुर्घटना के लिए डेंजर जोन बना डिपो चौराहा

Share

Exclusive Story: एक पखवाड़े के भीतर तीन भीषण सड़क दुर्घटनाएं, मेट्रो के कारण ट्रैफिक पुलिस का लेफ्ट टर्न बनाने का रूका हुआ है काम

Exclusive Story
यह है मेट्रो निर्माण कार्य का फाइल फोटो।

भोपाल। राजधानी का डिपो चौराहा सड़क दुर्घटनाओं के मामले में डेंजर जोन बन गया है। यहां भोपाल (Exclusive Story)  शहर की  यातायात पुलिस ने तकनीकी खामी का पता भी लगा लिया है। लेकिन, मेट्रो कल प्रस्तावित ब्ल्यू लाइन के लिए चल रही सोइल टेस्टिंग के कारण इस कमी को सुधारने का काम अटक गया है।

लेफ्ट टर्न बनाने का प्रस्ताव

टीटी नगर (TT Nagar) थाना पुलिस के अनुसार दो दिन पूर्व ही डिपो चौराहे पर जिला विशेष शाखा में तैनात एसआई संतोष कुमार द्विवेदी (SI Santosh Kumar Diwedi) सड़क दुर्घटना में जख्मी हुए थे। वे स्मार्ट सिटी अस्पताल (Smart City Hospital) में भर्ती है। उन्हें सिर पर गंभीर चोट आई है। उनके साथ कार (Car) में पत्नी सुमन द्विवेदी (Suman Diwedi) के अलावा बेटा आशीष कुमार​ द्विवेदी (Ashish Kumar Diwedi) और बहू पूजा त्रिपाठी (Pooja Tripathi) भी थी। यह सभी खंडवा (Khandwa) से अपनी कार एमपी—04—जेडजी—6046 से कमला नगर (Kamla Nagar) स्थित कोटरा सुल्तानाबाद में घर जा रहे थे। कार को जवाहर चौक से आ रही हैरियर कार एमपी—04—ईडी—0105 के चालक ने टक्कर मार दी थी। एसआई और उनकी पत्नी अभी भी स्मार्ट सिटी अस्पताल में भर्ती है। हादसे के कारण कार बुरी तरह से चकनाचूर हो गई। इस घटना से दो दिन पहले भी डंपर और ट्रक के बीच डिपो चौराहे पर ही भीषण दुर्घटना हुई थी।यहां एक दिन पहले भी निगम के वाहन ने मोपेड सवार को डिपो चौराहे पर ही टक्कर मारी थी। घटनाओं को लेकर ट्रैफिक पुलिस की तरफ से मौके पर निरीक्षण करके एक रिपोर्ट भी बनाई गई है। जिस कारण यहां लेफ्ट टर्न (left Turn) बनाने का एक सप्ताह पूर्व ही प्रस्ताव भी बनाया गया था। लेकिन, वहां मेट्रो (Metro) की ब्ल्यू लाइन बनाने के लिए सोइल टेस्ट किया जा रहा है। जिस कारण लेफ्ट टर्न बनाना अभी संभव नहीं है। इधर, मेट्रो के सोइल टेस्ट के चलते ​डिपो चौराहा (Depot Chauraha) और ज्यादा दुर्घटना के मामले में जोन बन गया है।

बॉटल नेक चौराहा होने के कारण मुसीबत

ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) के अनुसार डिपो चौराहा (Depot Chauraha) बॉटल नेक है। दरअसल, मानव संग्रहालय से आने वाली सड़क चौड़ी है। इसके अलावा जवाहर चौक से डिपो जा रही सड़क भी काफी चौड़ी है। इसी तरह पीएंडटी से डिपो चौराहा आने वाली सड़क पर काफी काम हुआ है और यह भी काफी चौड़ी सड़क है। लेकिन, एमपी पुलिस हा​उसिंग बोर्ड दफ्तर, बटालियन की कॉलोनी के कारण भदभदा से डिपो चौराहे का मार्ग काफी संकरा है। जिस कारण डिपो चौराहे पर आकर यहां बॉटल नेक चौराहा बन जाता है। इसी मार्ग पर ब्ल्यू मेट्रो का भी काम चल रहा है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Exclusive Story
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: तेज रफ्तार आल्टो कार बिजली के पोल से टकराई
Don`t copy text!