MP BJP Candidate: भोपाल की दो विधानसभा के लिए भाजपा उम्मीदवार तय

Share

MP BJP Candidate: एमपी की हारी हुई सीट के 39 प्रत्याशियों का दिल्ली ने नाम किया तय, सूची से साफ एमपी का नाम तय करने में होगा सीधा दखल, मोदी और शाह की टीम का नेटवर्क एमपी में करेगा काम

भोपाल। मध्यप्रदेश (MP BJP Candidate) में इस साल विधानसभा चुनाव होना है जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। यह वह सीट हैं जहां अभी कांग्रेस का कब्जा है। भोपाल की दो सीटों के लिए भी पार्टी ने अपने उम्मीदवार के नाम तय कर दिए हैं। यानि भोपाल की सात में से अब पांच सीट पर नामों का मंथन बाकी रह गया है।

जातिगत समीकरणों के आधार पर तय किए गए हैं नाम

एमपी के सबलगढ़ से सरला विजेंद्र रावत, सुमावली से ऐदल सिंह कंसाना, गोहद से लाल सिंह आर्य, पिछोर से प्रीतम लोधी, चाचौड़ा से प्रियंका मीणा, चंदेरी से जगन्नाथ सिंह रघुवंशी, बंडा से वीरेंद्र सिंह लंबरदार, महाराजपुर से कामाख्या प्रताप सिंह, छतरपुर से ललिता यादव, पथरिया से लखन पटेल, गुन्नौर से राजेश कुमार वर्मा, चित्रकूट से सुरेंद्र सिंह गहरवार, पुष्पराजगढ़ से हीरा सिंह श्याम, बडवारा से धीरेंद्र सिंह, बरगी से नीरज ठाकुर, जबलपुर से अंचल सोनकर, शाहपुरा से ओमप्रकाश धुर्वे, बिछिया से डॉक्टर विजय आनंद मरावी, बैहर से भगत सिंह नेताम, लांजी से राजकुमार कर्राये, बरघाट से कमल मस्कोले, गोटेगांव से महेंद्र नागेश, सौंसर से नाना भाउ मोहोड, पार्ढुना से प्रकाश उईके, मुलताई से चंद्रशेखर देशमुख, भैंसदेही से महेंद्र सिंह चौहान, सोनकच्छ से राजेश सोनकर, महेश्वर से राजकुमार मेव, कसरावद से आत्माराम पटेल, अलीराजपुर से नागर सिंह चौहान, झाबुआ से भानू भूरिया, पेटलावद से निर्मल भूरिया, कुक्षी से जयदीप पटेल, धर्मपुरी से कालू सिंह ठाकुर, राउ से मधु वर्मा, तराना से ताराचंद्र गोयल और घाटिया से सतीश मालवीय को भाजपा ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है।

यह भी पढ़ें:   सामने आने लगे Hyderabad Encounter के Side effects, Indore में वकीलों ने किया आरोपी पर हमला

तीन दशक पुराना कांग्रेस का किला है यह विधानसभा

MP BJP Candidate
ध्रुव नारायण सिंह, पूर्व विधायक, फाइल फोटो

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की दो विधानसभा सीट के लिए भी नाम तय कर दिए गए हैं। यहां भोपाल उत्तर से आलोक शर्मा (Alok Sharma) का नाम तय किया गया है। आलोक शर्मा पूर्व महापौर होने के साथ—साथ अभी संगठन में उपाध्यक्ष भी है। भोपाल उत्तर विधानसभा में आरिफ अकील लगभग तीन दशक से चुनाव जीतते हुए आ रहे हैं। अभी तक भाजपा के सारे समीकरण यहां नहीं चल सके हैं। इसलिए भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने कई साल से हारी हुई सीट के लिए अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान पहले ही करने का निर्णय लिया था। हालांकि आरिफ अकील का इस बार चुनाव लड़ना संशय में हैं। क्योंकि वे अपना उम्मीदवार तय कर चुके हैं। इधर, भोपाल मध्य विधानसभा से पूर्व विधायक ध्रुव नारायण सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया गया है। भोपाल मध्य विधानसभा में अभी आरिफ मसूद का कब्जा है। यहां आरिफ मसूद से ध्रुव नारायण सिंह (Dhruvnarayan Singh) का मुकाबला होना अब तय हो गया है। सिंह राजधानी के बहुचर्चित शहला मसूद हत्याकांड के दौरान सीबीआई जांच की जद में भी आए थे। पिछले दिनों शहला मसूद हत्याकांड में ध्रुव नारायण सिंह को क्लीनचिट देने पर दो दिन पहले भोपाल में प्रदर्शन भी हुआ था।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP BJP Candidate
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Murder Case: बड़े की बजाय छोटे की सूचना से खुला कत्ल का राज
Don`t copy text!