Bhopal BJP News: सामाजिक न्याय पखवाडे के अंतिम दिन भोपाल में हुए कार्यक्रम
भोपाल भाजपा जिला अध्यक्ष की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम। भाजपा मुख्यालय की तरफ से जारी चित्र।
भोपाल। मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी की तरफ से सामाजिक न्याय पखवाड़ा चलाया जा रहा है। जिसमें भोपाल जिले में भाजपा (Bhopal BJP News) नेताओं ने अंतिम दिन आजादी का अमृत महोत्सव के तहत महापुरूषों की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। स्वतंत्रता सेनानियों के स्मारकों को पहले साफ किया गया। फिर माल्यार्पण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान पार्टी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी भी मौजूद थे।
शहीदों और सैनिकों के परिवार से की मुलाकात
सुमित पचौरी ने कहा कि पार्टी के स्थापना दिवस से भोपाल जिले में रचनात्मक और सामाजिक कार्य किए है। इसी प्रकार वीर सावरकर मंडल में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर सावरकर की प्रतिमा की सफाई कर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष मनोज राठौर, पंकज चौकसे, राजेश कनौजिया समेत कई अन्य उपस्थित थे। भोपाल के सभी मंडलों में सैनिकों का सम्मान शॉल, श्रीफल से किया गया। दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र करुणाधाम मंडल में पूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर दक्षिण पश्चिम के प्रभारी रामदयाल प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष शंकर मकोरिया समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने स्वतंत्रता सेनानी एवं वरिष्ठ समाजसेवी अनिरुद्ध प्रसाद शास्त्री की धर्मपत्नी तथा स्वतंत्रता सेनानी पं. ओम मेहता को सम्मानित किया। इसके अलावा शहीद देवाशीष शर्मा की मां से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित किया।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.comके फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।