कुएं में गिरी कार, 6 की मौत की खबर, 3 घायल

Share

बारात में आयी थी कार, अंधेरे की वजह से हुआ हादसा

छतरपुर । (Chhatarpur) मध्यप्रदेश के छतरपुर (Chhatarpur Accident) जिले में मंगलवार रात बड़ा हादसा हो गया। बारातियों से भरी एक कार कुएं में का गिरी। कार सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। 3 लोगों को बचाया गया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे कि वजह से शादी का माहौल मातम में बदल गया।

अंधेरे की वजह से हुआ हादसा

छतरपुर के महाराजपुर (Maharajpur) में अहिरवार परिवार के यहां शादी थी। बारात उत्तरप्रदेश के महोबा के स्वासा गांव से महाराजपुर आ रही थी। लेकिन महाराजपुर थाना क्षेत्र के दीवान जी के पुरवा इलाके में घटना हो गई। अंधेरे की वजह से ड्राइवर को कुआ नहीं दिखा और कार कुएं में का गिरी। हादसे कि आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने क्रेन कि मदद से कार को बाहर निकाल लिया है।

यह भी पढ़ें:   MP Cop Gossip: शहर के एक थाने को अपने नामकरण का इंतजार
Don`t copy text!