Coronavirus : डबल डिजिट में बढ़ रही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, 20 नए मामले आए सामने

Share

एक ही परिवार के 9 लोग संक्रमित, प्रदेश में मरीजों की संख्या हुई 86

Bhopal Suspected Death
सांकेतिक चित्र

भोपाल। Coronavirus मध्यप्रदेश (MP) में कोरोना संक्रमित मरीजों (Coronavirus Infected Patient) की संख्या बढ़ती ही जा रही है। मंगलवार के बाद बुधवार को भी डबल डिजिट में पॉजीटिव मामलों की संख्या बढ़ी है। प्रदेश में 20 नए मामले सामने आए है। इनमें से 19 इंदौर (Indore) के है, एक खरगौन (Khargoan) जिले का है। इसके साथ ही प्रदेश में वारयस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 86 पर पहुंच गई है। मंगलवार को ही प्रदेश में 18 नए मामले सामने आए है। इनमें से 17 इंदौर के मरीज थे, वहीं एक भोपाल (Bhopal) के मरीज की रिपोर्ट कोविड-19 पॉजीटिव आई थी।

एक ही परिवार के 9 लोगों को हुआ कोरोना

बुधवार को सामने आए 19 पॉजीटिव केस में से 9 मरीज एक ही परिवार के सदस्य है। संक्रमित होने वाले सदस्यों में तीन बच्चे भी शामिल है। जिनकी उम्र 3,5 और 8 वर्ष है। पीड़ित परिवार तंजीम नगर इलाके का रहने वाला है।

थाना प्रभारी भी संक्रमित

इंदौर में एक पुलिस अधिकारी की कोविड -19 रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है। एएसपी गुरु प्रसाद पाराशन ने बताया कि संक्रमित अधिकारी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं संक्रमण के खतरे को देखते हुए अधिकारी की पत्नी और दो बेटियों को भी अस्पताल के प्रायवेट वार्ड में क्वारंटाइन किया गया है। पुलिस अधिकारी जिस थाने में प्रभारी है, उसे सैनिटाइज कराया गया है। साथ ही थाना पुलिस के जवानों को भी संक्रमण से बचाने के उपाय किए गए है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Farmer News: Video में देखिए 25 एकड़ जलता हुआ खेत

बुधवार को अकेले इंदौर में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 63 हो गई है। अब तक इंदौर में तीन मरीजों की मौत भी हो चुकी है। जबलपुर में संक्रमित मरीजों की संख्या 8 है, भोपाल में 4, शिवपुरी और ग्वालियर में 2-2 और खरगौन में एक है। प्रदेश में 86 मरीजों के संक्रमित होने की रिपोर्ट है, इनमें से 5 की मौत हो चुकी है।

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!