‘कांस्टेबल को नहीं मिलता प्रमोशन’ बोलकर लड़की ने तोड़ दी शादी, जानिए फिर क्या हुआ

Share

‘एक सिपाही का कोई भविष्य नहीं, 24 घंटे करता है ड्यूटी, घर की जिम्मेदारी भी नहीं संभालता’

सांकेतिक फोटो

हैदराबाद। कांस्टेबल की नौकरी में कोई भविष्य नहीं है, सिपाही को कभी प्रमोशन नहीं मिलता। पुलिस कांस्टेबल 24 घंटे नौकरी करता है, उसके पास घर की जिम्मेदारियां निभाने का वक्त भी नहीं होता। ये सारी बातें एक युवती ने कांस्टेबल युवक से कहीं और शादी का रिश्ता तोड़ दिया।

मामला हैदराबाद का है। चारमिनार थाने में पदस्थ एस प्रताप (29) के परिवार में उसकी शादी की बातें चल रहीं थी। प्रताप ने लड़की भी देख ली थी, जो उसे पसंद थी। रिश्तें की बात आगे बढ़ी और मौखिक तौर पर हुई चर्चाएं रिश्तेदारी में तब्दील होने ही वाली थी कि अचानक कुछ ऐसा हुआ जिसने प्रताप का दिल तोड़ दिया।

प्रताप की होने वाली पत्नी ने शादी से इनकार कर दिया। वजह बताते हुए उसने कहा कि वो किसी कांस्टेबल से शादी नहीं करना चाहती, क्यों कि कांस्टेबल का कोई भविष्य नहीं होता। लड़की की ये बात प्रताप के दिल पर लग गई। इंजीनियरिंग के बाद पांच साल पहले ही प्रताप ने सिपाही के पद पर पुलिस की नौकरी ज्वॉइन की थी। लेकिन रिश्ता टूटने के बाद उसने नौकरी छोड़ दी।

7 सितंबर को प्रताप ने अपना इस्तीफा हैदराबाद पुलिस हेड क्वार्टर को सौप दिया। उसने इस्तीफे में भी शादी टूटने का जिक्र किया है। हैदराबाद पुलिस आयुक्त को संबोधित पत्र में, उन्होंने कहा कि फ्रंटलाइन पुलिसकर्मी एक ही पद पर सेवानिवृत्त हुए हैं, यह दर्शाता है कि उन्हें अक्सर पदोन्नति नहीं मिलती है।

यह भी पढ़ें:   Bengaluru Violence : फेसबुक पोस्ट से भड़की हिंसा, पुलिस फायरिंग में 3 की मौत

प्रताप ने कहा कि भावी दुल्हन ने अपने रिश्तेदारों से कहा था कि “कांस्टेबल 24 घंटे काम करते हैं, वे कोई उचित जिम्मेदारी नहीं लेते हैं (घर की) और कांस्टेबल के रूप में ही रिटायर होते हैं। उनकी नौकरी में कोई वृद्धि नहीं होती है।”

प्रताप ने पत्र में ये भी लिखा कि वो अपनी नौकरी से बहुत परेशान और उदास है। उसने हाथ जोड़कर इस्तीफा स्वीकार करने की गुजारिश की। बताया जा रहा है कि इसके बाद प्रताप ने उच्च अधिकारियों से संपर्क करने की भी कोशिश की लेकिन वो नाकामयाब रहा।

Don`t copy text!