Bhopal News: हिंदू समागम के बैनर को फाड़ा

Share

Bhopal News: सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ संदिग्ध, थाने में एफआईआर

Bhopal News
गौतम नगर थाना फाइल फोटो

भोपाल। राजधानी में 4 जनवरी को सकल हिंदू समाज की तरफ से विशाल हिंदू समागम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए संगठन की तरफ से भोपाल (Bhopal News) शहर में कई स्थानों और कॉलोनियों में जाकर प्रचार के लिए बैनर—पोस्टर चस्पा किए जा रहे हैं। इसी तरह का बैनर पुराने शहर में भी लगाया गया था। जिसको एक मुस्लिम युवक ने फाड़ दिया। जिस कारण नाराज पदाधिकारियों ने गौतम नगर ​थाने में प्रकरण दर्ज कराया।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात

जानकारी के अनुसार यह घटना गौतम नगर (Gautam Nagar) स्थित जेपी नगर (JP Nagar) कॉलोनी में हुई। यहां मनीष श्रीवास्तव (Manish Shrivastav) के घर के बाहर हिंदू समागम (Hindu Samagam) के प्रचार का बैनर लगा था। आयोजन चार जनवरी को जेपी नगर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास होना है। इस संबंध में प्रचार के लिए लगा पोस्टर 22 दिसंबर की सुबह बुरी तरह से फटा हुआ मिला। शरारत का पता लगाने के लिए मनीष श्रीवास्तव के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा गया तो अनीस का बेटा उसे फाड़ते हुए दिखाई दिया। घटना 21 और 22 दिसंबर की दरमियानी रात लगभग सवा एक बजे हुई थी। यह देखने के बाद थाने में धर्मेंंद्र पटेरिया (Dharmendra Pateria) पिता विष्णु प्रसाद पटेरिया उम्र 45 साल की तरफ से आवेदन दिया गया। इस मामले की जांच कार्यवाहक उप निरीक्षक भगवान सिंह (SI Bhagwan Singh) कर रहे थे। उन्होंने आवेदन की जांच के बाद 23 दिसंबर की रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे अनीस के बेटे के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को भड़काने का प्रकरण 635/25 दर्ज कर लिया है। धर्मेंद्र पटेरिया का आरोप था कि थाना पुलिस बैनर फाड़ने वाले को विधि विरोधी बालक बोलकर कार्रवाई करने से बच रही थी। जबकि इस मामले में सोची—समझी रणनीति के तहत धार्मिक भावनाओं को भड़काने का काम किया गया है। विधि विरोधी बालक के जरिए पोस्टर फाड़ने के पीछे बड़े लोगों का हाथ है। जिसकी जांच करने से थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर (TI Mahendra Singh Thakur) बचते दिख रहे थे। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व गणेश उत्सव विसर्जन चल समारोह में भी थाना प्रभारी की भूमिका को लेकर सवाल उठ चुके है। इसके अलावा दीपोत्सव के दौरान फुटपाथ पर पटाखा दुकान लगाने को लेकर हुई कार्रवाई में भी कारोबारियों की तरफ से थाना घेरा गया था।

यह भी पढ़ें:   MP Fraud News: फरार जालसाज को ​क्राइम ब्रांच ने दबोचा 

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!