Bhopal News: मोबाइल चोरी होने के शक को लेकर दो दिन पहले हुआ था विवाद

भोपाल। एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला हुआ है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात के बैरसिया थाना क्षेत्र की है। बैरसिया में एक युवक के पेट में चाकू घोंपकर किए गए मामले में पुलिस आरोपी को अब तक दबोच नहीं सकी है। जबकि घटना को दो दिन बीत चुके हैं। विवाद की वजह मोबाइल को बताया जा रहा है।
मोबाइल की घंटी को लेकर हुआ था विवाद
बैरसिया (Berasia) थाना पुलिस के मुताबिक यह घटना मिल्क मोहल्ला (Milk Mohalla) में हुई थी। यहां 03 अप्रैल की रात गजराज मोंगिया (Gajraj Mongiya) अपने दोस्त शंभू खां (Shambhu Khan) और उसके एक अन्य दोस्त के साथ बैठा था। उसी वक्त गजराज मोंगिया का मोबाइल (Mobile) गुम हो गया। उसने शंभू खां से उसके मोबाइल पर घंटी करने के लिए बोला। शंभू खां को लगा कि वह उस पर मोबाइल चोरी करने का आरोप लगा रहा है। इसी बात को लेकर दोनों के बीच मौके पर विवाद हो गया। लेकिन, लोगों ने दोनों को शांत कराकर घर भेज दिया था। हालांकि शंभू खां उसी बात को लेकर 03—04 अप्रैल की रात करीब एक बजे अपने एक साथी को लेकर गजराज मोंगिया के घर पहुंच गया। उसे घर से बाहर बुलाया। वह घर से बाहर आया तो शंभू खां ने उसे बुरी तरह से पीटते हुए चाकू पेट में मार दिया। हमले में वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। उसकी चीख सुनकर घरवाले बाहर आ गए। घायल की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने इस मामले में अस्पताल से मिली सूचना के बाद प्रकरण 154/25 दर्ज कर लिया था। वहीं अब तक इस मामले में किसी भी आरोपी को पकड़ने में पुलिस को सफलता नहीं मिल सकी है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।