Bhopal News: परिजनों का आरोप राजस्थान से जिस लड़की को लेकर आया उसके परिजनों ने दिया वारदात को अंजाम, बुरी तरह से बांधकर पीटा

भोपाल। घर बुलाए गए एक युवक को बंधक बना लिया गया। उसे भोपाल (Bhopal News) शहर के कोलार रोड इलाके से झांसा देकर बुलाया गया था। मारपीट करने के बाद उसको पेशाब पिलाई गई। यह आरोप लगाकर युवक के परिजनों ने वीडियो भी पुलिस को दिया है। ऐसा करने वाले आरोपी एक युवती के परिजन है जिसको पीड़ित युवक अपने साथ राजस्थान से भोपाल लेकर आ गया था। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज करके पीड़ित को सकुशल छुड़ा लिया है।
शादीशुदा महिला से था प्रेम प्रसंग
कोलार रोड (Kolar Road) थाना पुलिस के अनुसार सोनू उम्र 18 साल कजलीखेड़ा (Kajlikheda) के नजदीक एक गांव में रहता है। वह निजी काम करता है। उसकी दोस्ती झालावाड़ा (Jhalawada) के पास एक शादीशुदा महिला से थी। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग थे। सोनू के कहने पर लगभग एक पखवाड़े पहले वह भागकर भोपाल आ गई थी। जिसके बाद महिला सोनू के साथ रहने लगी। यह खबर पुलिस की मदद से उसके परिजनों को पता चल गई। उसको समझाने के बाद तीन दिन पहले महिला को अपने साथ ले गए। इसके बाद वहां जाने पर उसके परिजनों ने सोनू को फोन करके झालावाड़ा स्थित गांव में बुलाया। वह शादीशुदा महिला के कहने पर वहां चला भी गया। वहां पहुंचने पर उसके परिजनों और ग्रामीणों ने उसे बंधक बना लिया। इसके बाद उसको बहुत बुरी तरह से बांधकर पीटा गया। ऐसा करते हुए आरोपियों ने बकायदा वीडियो (Video) भी बनाया। वीडियो में बीयर की बोतल में उसे जबरन तरल पदार्थ पिलाया गया। जिसको परिजनों पेशाब बोल रहे हैं। ऐसा करते हुए वीडियो बनाकर सोनू के परिवार वालों को भेज दिया गया। जिसके बाद यह मामला 18 जनवरी की दोपहर कोलार रोड थाने में पहुंचा। इसके बाद कोलार रोड पुलिस सक्रिय हुई। राजगढ़ (Rajgarh) की कालीपीठ पुलिस से संपर्क किया। वहां की पुलिस ने बताया कि यह घटना राजगढ़ की बजाय राजस्थान (Rajasthan) के झालावाड़ा जिले की है। वहां दांगीपुरा थाना पुलिस से संपर्क करके सोनू को ग्रामीणों और आरोपी परिवार के चंगुल से उसे छुड़ाया गया। उसे लेने के लिए परिजन और पुलिस भोपाल से रवाना हो गए हैं।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।