Bhopal News: तलवार और पत्थर की फर्शी मारकर जानलेवा हमला

Share

Bhopal News: डॉक्टरों की रिपोर्ट के बाद चार आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। तलवार और पत्थर से वार करके एक व्यक्ति की जान लेने की कोशिश की गई। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के कमला नगर थाना क्षेत्र की है। यह रिपोर्ट चिकित्सकों ने पुलिस को दी है। जिसके बाद चार आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आ सके हैं।

सुनियोजित तरीके से किया हमला

कमला नगर (Kamla Nagar) थाना पुलिस के अनुसार हमले में 46 वर्षीय रणवीर सिंह परमार (Ranveer Singh Parmar) गंभीर रुप से जख्मी हैं। वे राजीव नगर (Rajeev Nagar) बस्ती में रहते हैं। वे मजदूरी करते हैं। उनके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर तलवार और पत्थर की फर्शी से वार किया गया। यह वारदात 14 जनवरी की दोपहर तीन बजे हुई थी। उन्हें लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से पुलिस को खबर दी गई। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि संदीप पवार(Sandeep Pawar)  के साथ एक साल पूर्व उनकी कहासुनी हुई थी। वह तभी से उन्हें सबक सिखाने की फिराक में था। हमले के वक्त उसका साथ देने के लिए कपूर सिंह (Kapur Singh) , सिमलेस और सब सिंह भी साथ थे। चारों आरोपियों ने घेरकर सुनियोजित तरीके से हमला किया था। हमले के बाद से ही आरोपी फरार चल रहे हैं। जिन्हें गिरफ्तार करने कई जगह दबिश दी जा रही है।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: काम करने के बाद सोया फिर नहीं उठा

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!