Bhopal Cop News: जेल महानिदेशक ने संभाला पदभार

Share

Bhopal Cop News: जेलों की सुरक्षा और बंदियों के प्रति संवेदनशीलता बरतने के निर्देश

Bhopal Cop News
मध्यप्रदेश जेल मुख्यालय

भोपाल। भारतीय पुलिस सेवा में मध्यप्रदेश कैडर के 1991 बैच अधिकारी वरूण कपूर ने जेल महानिदेशक का पदभार संभाल लिया। इससे पहले वे इंदौर में स्थित रूस्तमजी प्रशिक्षण केंद्र के एडीजी थे। पदोन्नति (Bhopal News) के बाद सरकार ने इसी महीने उनको नई जिम्मेदारी सौंपी हैं।

जेल मुख्यालय के सभी अधिकारियों के साथ ली बैठक

वरूण कपूर (DG Varun Kapoor) की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सायबर क्राइम के प्रति विशेषज्ञता हासिल हैं। वे दोहरी पीएचडी और डीलिट उपाधि भी कर चुके हैं। वे इंदौर आईजी के अलावा डीआईजी रतलाम भी रह चुके हैं। युवा अवस्था में कपूर रतलाम, धार और बड़वानी जिले में पुलिस अधीक्षक रहते हुए कई ऐतिहासिक उपलब्धियों को भी हासिल कर चुके हैं। पदभार संभालने से पूर्व जेल विभाग के प्रहरियों ने मार्च पास्ट कर उन्हें सलामी दी। विशेष महानिदेशक कपूर ने कुर्सी संभालते साथ ही जेल मुख्यालय (Jail Headquarters) के सभी अधिकारियों के साथ बैठक भी ली। उन्होंने कहा कि कार्य में अनुशासन बनाए रखा जाए। बंदियों के प्रति संवेदनशीलता की अपेक्षा वे सभी जिलों के अधिकारियों से चाहते हैं। वहीं जेलों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। बैठक में जेल मुख्यालय के कई आला अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Cop News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: हादसों में बालक समेत दो व्यक्तियों की मौत
Don`t copy text!